वायरल

‘राहुल गांधी ने लोकसभा में 2019 के चुनावी मुद्दे देने की भरपूर कोशिश की है’

हम जब मिसाइल बनाते हैं तो छत पर चढ़ कर चिल्लाते हैं कि ये मिसाइल पेशावर तक या शंघाई तक मार कर सकती है, तब गोपनीयता कहाँ चली जाती है ?

New Delhi, Jul 24 : अविश्वास प्रस्ताव की बहस को दो तरह से देखा जा सकता है. एक तो ये कि हम राहुल की झप्पी और आँख मारने को बहस के केंद्र में ले आयें और अपनी अपनी राजनीतिक समझ और पसंद के आधार पर राहुल की इन हरकतों और प्रधानमंत्री ने हाथ नचाकर, आँख मटका कर उनका जो जबाब दिया उसी की व्याख्या करते रहें. दूसरा तरीका ये है कि हम विपक्ष के आरोपों और प्रधानमंत्री के जबाब के अलोक में इस बहस की मीमांसा करें. अपन दूसरे वाले रस्ते पर चलेंगे. ये रास्ता इसलिए भी ज़रूरी है क्योंकि २०१९ सर पर है और अब संसद में ऐसी किसी और बहस की सम्भावना कम ही है.

राहुल के भाषण का एक छोटा सा टुकड़ा आजकल सोशल मीडिया पर खूब दिखाई दे रहा है. इसमें राहुल गाँधी पूरा ज़ोर लगाकर कह रहे हैं कि राफेल विमान के मुद्दे पर “ रक्षा मंत्री ने प्रधान मंत्री के कहने पर देश से झूठ बोला”…”The prime minister has not been truthful “… विपक्ष का एक नेता जब सदन के पटल पर प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को स्पष्ट शब्दों में “झूठा” बोल रहा हो तो ये कोई मामूली बात नहीं है. “झूठा” शब्द अभी भी सदन की कार्यवाही में मौजूद है. इसे हटाया नहीं गया. न ही इस शब्द को हटाने की कोई मांग ही हुई. प्रधान मंत्री ने अपने जबाब में राफेल का ज़िक्र तो किया, अच्छे से किया लेकिन “झूठ” शब्द को लेकर राहुल की खिंचाई नहीं की. हज़ारों करोड़ के सौदे में रक्षामंत्री और प्रधानमंत्री को सदन के भीतर झूठा कह देने के इस मामले में विशेषाधिकार का मामला तो बनता ही था. लेकिन अभी तक तो सत्ता पक्ष ने ऐसा कोई नोटिस नहीं दिया है. मुझे लगता है कि राहुल ने जानबूझकर इतने कड़े शब्द इस्तेमाल किया. प्रधनमंत्री के कहने पर झूठ बोला ये कहने की जगह देश को गुमराह किया ये कहा जा सकता था. पर राहुल ने जानबूझकर कड़वी भाषा का इस्तेमाल किया. सरकार के पास मौका था कि वो राहुल को लपेट लेते. लेकिन ऐसा करके वो राफेल डील पर बहस का दरवाज़ा खोल देते जो वो नहीं चाहते थे.

राफेल कोई छोटा मामला नहीं है. जो विमान पिछली सरकार ५०० करोड़ में खरीद रही थी उसे अब १५२० करोड़ में खरीदा जा रहा है और सबसे बड़ी बात ये कि ये विमान भारत में विमान बनाने वाली सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में नहीं अम्बानी के उस कारखाने में असैम्बल होगा जो अभी तक बना ही नहीं है. हज़ारों करोड़ की डील है और अम्बानी जी का नाम भी इस डील में है, इसलिए जब भी इसका ज़िक्र होगा भृकुटियां तनेंगी. नए विमान में हज़ार करोड़ का ऐसा क्या लग गया जिसके बारे में देश को कुछ नहीं बताया जा सकता. हम जब मिसाइल बनाते हैं तो छत पर चढ़ कर चिल्लाते हैं कि ये मिसाइल पेशावर तक या शंघाई तक मार कर सकती है, तब गोपनीयता कहाँ चली जाती है – ये सवाल पूछा जाएगा. प्रधानमंत्री ने रक्षा सौदे में गोपनीयता और देश की सुरक्षा के नाम पर इस बहस से बचने का प्रयास किया जो शायद बहुत प्रभावशाली बचाव नहीं रहा. इससे पहले के ऐसे सौदों में समूचे देश को नहीं तो विपक्ष को तो विश्वास में लिया जाता रहा है.

अपन को लगता है कि राफेल का मुद्दा उठाकर और “ झूठा” जैसे कड़े शब्दों का इस्तेमाल करके राहुल ने राफेल डील को २०१९ के चुनावी मुद्दे का रूप देने की कोशिश की है. विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव न लाकर सरकार इस मुद्दे पर सदन में बहस से फिलहाल बच गयी है. लेकिन जब ये मुद्दा सड़क पर उठेगा तब क्या होगा, बीजेपी ज़रूर इस पर मनन कर रही होगी.

(वरिष्ठ पत्रकार प्रभात डबराल के फेसबुक वॉल से साभार, ये लेखक के निजी विचार हैं)
IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago