वायरल

मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने मुस्तफिजुर को लेकर दिया बड़ा बयान, जानकर रह जाएंगे हैरान

मैच के हीरो दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं, टीम को जीत दिलाकर बेहद खुशी हो रही है।

New Delhi, Mar 19 : विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में आखिरी तीन ओवर बेहद रोमांचक रहे, लेकिन दिनेश कार्तिक (8 गेंद, 29 रन) के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह टीम इंडिया ये मैच जीतने में सफल रही। आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

टीम इंडिया को 167 का लक्ष्य
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाये, जिसमें सब्बीर रहमान ने सबसे ज्यादा 77 रनों का योगदान दिया। उनके साथ ही तमीम इकबाल (15 रन), लिटन दास (11 रन) और महमदुल्लाह ने 21 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन और जयदेव उनादकट ने दो विकेट हासिल किये। वाशिंगटन सुंदर ने भी काफी किफायती गेंदबाजी की और एक विकेट भी हासिल किया।

रोहित शर्मा का अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत ठीक-ठाक रही। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे ही ओवर में अपने इरादे जाहिर कर दें। उन्होने बांग्लादेशी गेंदबाज को तीन बाउंड्री मारे, जिसमें दो सिक्स थे। तीसरे ओवर की शुरुआत शिखर धवन ने भी सिक्स से किया, लेकिन इसी ओवर में वो आउट होकर पवेलियन लौट गये। रोहित शर्मा ने 42 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाये

जीत के बाद रोहित ने क्या कहा ?
टूर्नामेंट जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम लोगों के लिये ये बहुत बड़ा टूर्नामेंट था, इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों का बड़ा योगदान है, हर खिलाड़ी खेलना चाहता है, और अपने आप को प्रदर्शित करना चाहता है। ये टूर्नामेंट आसान नहीं था, हमारी टीम के युवा खिलाड़ी बहुत मैच नहीं खेले हैं, बावजूद उन्होने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर रोहित ने दिनेश कार्तिक का नाम लेते हुए कहा कगि उन्होने मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तैयार किया था प्लान
रोहित ने कहा कि फाइनल को लेकर हम लोगों ने एक अच्छा प्लान तैयार किया था, हम उसे सही जगह फिट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पावर प्ले और मिडिल ओवर में हमने रन थोड़ा ज्यादा दे दिये, जिससे आगे सीखेंगे। हमारे लिये ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म था, ये दिखाने के लिये कि हम क्या कर सकते हैं। दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी देख काफी खुशी हुई, उन्हें खेलने का उतना ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होने आज अपना दम दिखाया ।

बांग्लादेशी कप्तान ने क्या कहा ?
बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने मैच के बाद कहा कि टीम इंडिया ने आखिर में हमसे बेहतर प्रदर्शन किया, मैच कोई भी जीत सकता था, लेकिन भारतीय टीम ने आखिर में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम 18वें और 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन रुबेल ने 22 रन दे डाले, इस जीत का पूरा श्रेय दिनेश कार्तिक को जाता है, हम जानते थे, कि 166 रन का बचाव करना आसान नहीं है, हमारी टीम की तरफ से सभी ने अपना सौ फीसदी दिया। हारना बुरा लगता है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया।

दिनेश कार्तिक ने क्या कहा ?
मैच के हीरो दिनेश कार्तिक ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं, टीम को जीत दिलाकर बेहद खुशी हो रही है, हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया था, यदि फाइनल ना जीतते, तो बुरा लगता, जिस तरह मुस्ताफिजुर गेंदबाजी कर रहा था, उन्हें देख बल्लेबाजी आसान नहीं लग रही थी। इसलिये मैंने तय किया था, कि मैदान पर जाते ही जोरदार शॉट खेलूंगा।

टीम इंडिया में जगह पाना आसान नहीं
दिनेश ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं गेंद की लाइन और लेंथ को देखकर हिट कर रहा था, भाग्यशाली रहा कि सब कुछ ठीक रहा। टीम इंडिया में जगह मिलना बहुत कठिन होता है, लेकिन अगर एक बार आपको अवसर दिया गया है, तो फिर उसे बरकरार रखना और मुश्किल होता है। इसका पूरा श्रेय स्टाफ को जाता है, जिन्होने हर समय मेरा साथ दिया, मैं बहुत खुश हूं।

मैन ऑफ द सीरीज वाशिंगटन सुंदर
निदहास सीरीज में वाशिंगटन सुंदर मैन ऑफ द सीरीज चुने गये, मैच के बाद उन्होने कहा कि इतनी छोटी उम्र में ये अवॉर्ड मिलना मेरे लिये काफी अहम है। मैं इसके लिये धन्यवाद देना चाहूंगा, पावर प्ले में गेंदबाजी करना थोड़ा कठिन होता है, लेकिन जब आप देश के लिये क्रिकेट खेल रहे होते हैं, तो ये अवॉर्ड जैसा लगता है। मैं हमेशा बल्लेबाज के दिमाग को पढने की कोशिश करता हूं, उसी हिसाब से गेंदबाजी भी करता हूं। दिनेश भाई ने बेहतरीन खेला, ये सीरीज मेरे लिये यादगार रहेगी।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago