दिलचस्प

सिर्फ महिलाओं के लिये है बैंकों की ये स्कीम्स, आप फायदा उठा रही हैं या नहीं

हम आपको बैकों की कुछ ऐसी ही स्कीम्स के बारे में बताते हैं, जो महिला सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

New Delhi, Jan 15 : महिलाओं को और सशक्त करने के लिये कई स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिसके जरिये महिलाएं खुद को स्थापित और साबित कर सकती हैं। वो अपना बिजनेस शुरु कर सकती हैं, अगर कोई महिला पहले से बिजनेस कर रही हैं, तो फिर वो अपने उस काम को मॉर्डनाइज कर सकती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्कीम्स के बारे में बताते हैं, जो महिला सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

मुद्रा योजना स्कीम
भारत सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत महिलाएं ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग यूनिट के साथ-साथ ट्यूशन सेंटर जैसे बिजनेस भी कर सकती हैं, सरकार लोन देने से पहले कैंडिडेट का वेरिफिकेशन करती है, वेरिफिकेशन के बाद महिला एप्लीकेंट को मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिये वो बिजनेस की जरुरत का सामान खरीद सकती है, इस स्कीम को शिशु, किशोर और तरुण 3 कैटेगरी में बांटा गया है।

अन्नपूर्णा योजना
ये स्कीम उन महिलाओं के लिये है, जो छोटे लेवल पर फूड कैटरिंग का बिजनेस करना चाहती हैं, इसमें टिफिन सर्विस के साथ-साथ पैक्ड स्नैक्स जैसे काम भी किये जाते हैं। इस स्कीम के अंतर्गत 50 हजार रुपये का लोन मिलता है, जिसे 36 महीनों में रिटर्न करता होता है। इस स्कीम के तहत एक महीने का ईएमआई फ्री पीरियड भी मिलता है, ब्याज दर मार्केट रेट के मुताबिक ही वसूला जाता है, आपको बता दें कि ये स्कीम स्टेट बैंक ऑफ मैसूर प्रोवाइड कर रहा है।

उद्योगिनी स्कीम
ये लोन स्मॉल स्केल बिजनेस, एग्रीकल्चर एक्टिविटिज और रिटेल बिजनेस के लिये दिया जाता है। इस लोन को वही महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं, जिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच हो, इसमें अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये की है, ये स्कीम पंजाब और सिंध बैंक प्रोवाइड कर रहा है।

स्त्री शक्ति पैकेज
ऐसी कंपनियां जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा शेयर महिला के नाम पर है, वो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, इसमें लोन अमाउंट दो लाख रुपये से ज्यादा का होता है, तो ब्याज दर 0.5 फीसदी लगता है। इतना ही नहीं पांच लाख रुपये तक के कर्ज पर कोई भी सिक्युरिटी जमा नहीं करनी होती, ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्कीम है।

देना शक्ति स्कीम
देना बैंक ने महिलाओं के लिये एक स्पेशल स्कीम शुरु किया है, इस स्कीम में स्मॉल इंटरप्राइज, एग्रीकल्चर, माइक्रो क्रेडिट, एजुकेशनल और हाउसिंग को फोकस किया गया है, अधिकतम सीमा और ब्यज दर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है। जैसे एजुकेशन और रिटेल में बीस लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है, जबकि इस पर ब्याज दर 0.25 फीसदी लगता है।

महिला उद्यम निधि स्कीम
ये स्कीम उन महिलाओं के लिये है, जो स्मॉल स्केल पर अपना बिजनेस चलाती हैं, छोटे स्तर पर काम कर रही ये महिलाएं अपने बिजनेस को अपग्रेड या फिर मॉर्डनाइज करने के लिये भी इस स्कीम का फायदा ले सकती हैं, पंजाब नेशनल बैंक ये स्कीम प्रोवाइड कर रहा है।

सेंट कल्याणी स्कीम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट कल्याणी स्कीम के नाम से एक योजना शुरु की है, इसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री में माइक्रो और स्मॉल स्केल बिजनेस करने वाली महिलाओं को टारगेट किया गया है। इसमें हैंडीक्राफ्ट मेकर्स, टेलर्स, ब्यूटी पार्लर्स आदि शामिल है। ये स्कीम रिटेल ट्रेड, एजुकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिये एप्लीकेबल नहीं है।

इसके अलावा भी कई योजनाएं
महिलाओं के लिये चलने वाली इन कल्याणकारी योजनाओं के अलावा भी कई योजनाएं हैं, लेकिन जागरुकता ना होने की वजह से महिलाएं इनका फायदा नहीं उठा पाती, इसलिये अगर आपके भी आस-पास कोई महिला हो, और वो जरुरतमंद हो, तो उन्हें इन स्कीम्स की जानकारी जरुर दें।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago