सिर्फ महिलाओं के लिये है बैंकों की ये स्कीम्स, आप फायदा उठा रही हैं या नहीं

wOMEN

हम आपको बैकों की कुछ ऐसी ही स्कीम्स के बारे में बताते हैं, जो महिला सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

New Delhi, Jan 15 : महिलाओं को और सशक्त करने के लिये कई स्कीम्स चलाई जा रही हैं, जिसके जरिये महिलाएं खुद को स्थापित और साबित कर सकती हैं। वो अपना बिजनेस शुरु कर सकती हैं, अगर कोई महिला पहले से बिजनेस कर रही हैं, तो फिर वो अपने उस काम को मॉर्डनाइज कर सकती हैं, आज हम आपको कुछ ऐसी ही स्कीम्स के बारे में बताते हैं, जो महिला सशक्तिकरण में बड़ी भूमिका निभा रहा है।

मुद्रा योजना स्कीम
भारत सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत महिलाएं ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग यूनिट के साथ-साथ ट्यूशन सेंटर जैसे बिजनेस भी कर सकती हैं, Mudraसरकार लोन देने से पहले कैंडिडेट का वेरिफिकेशन करती है, वेरिफिकेशन के बाद महिला एप्लीकेंट को मुद्रा कार्ड दिया जाता है, जिसके जरिये वो बिजनेस की जरुरत का सामान खरीद सकती है, इस स्कीम को शिशु, किशोर और तरुण 3 कैटेगरी में बांटा गया है।

अन्नपूर्णा योजना
ये स्कीम उन महिलाओं के लिये है, जो छोटे लेवल पर फूड कैटरिंग का बिजनेस करना चाहती हैं, इसमें टिफिन सर्विस के साथ-साथ पैक्ड स्नैक्स जैसे काम भी किये जाते हैं। Tiffinइस स्कीम के अंतर्गत 50 हजार रुपये का लोन मिलता है, जिसे 36 महीनों में रिटर्न करता होता है। इस स्कीम के तहत एक महीने का ईएमआई फ्री पीरियड भी मिलता है, ब्याज दर मार्केट रेट के मुताबिक ही वसूला जाता है, आपको बता दें कि ये स्कीम स्टेट बैंक ऑफ मैसूर प्रोवाइड कर रहा है।

उद्योगिनी स्कीम
ये लोन स्मॉल स्केल बिजनेस, एग्रीकल्चर एक्टिविटिज और रिटेल बिजनेस के लिये दिया जाता है। इस लोन को वही महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं, Udogiyiniजिनकी उम्र 18 से 45 साल के बीच हो, इसमें अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये की है, ये स्कीम पंजाब और सिंध बैंक प्रोवाइड कर रहा है।

स्त्री शक्ति पैकेज
ऐसी कंपनियां जिसमें 50 फीसदी से ज्यादा शेयर महिला के नाम पर है, वो इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं, इसमें लोन अमाउंट दो लाख रुपये से ज्यादा का होता है, shaktiतो ब्याज दर 0.5 फीसदी लगता है। इतना ही नहीं पांच लाख रुपये तक के कर्ज पर कोई भी सिक्युरिटी जमा नहीं करनी होती, ये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्कीम है।

देना शक्ति स्कीम
देना बैंक ने महिलाओं के लिये एक स्पेशल स्कीम शुरु किया है, इस स्कीम में स्मॉल इंटरप्राइज, एग्रीकल्चर, माइक्रो क्रेडिट, women loanएजुकेशनल और हाउसिंग को फोकस किया गया है, अधिकतम सीमा और ब्यज दर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय किया गया है। जैसे एजुकेशन और रिटेल में बीस लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है, जबकि इस पर ब्याज दर 0.25 फीसदी लगता है।

महिला उद्यम निधि स्कीम
ये स्कीम उन महिलाओं के लिये है, जो स्मॉल स्केल पर अपना बिजनेस चलाती हैं, Parlourछोटे स्तर पर काम कर रही ये महिलाएं अपने बिजनेस को अपग्रेड या फिर मॉर्डनाइज करने के लिये भी इस स्कीम का फायदा ले सकती हैं, पंजाब नेशनल बैंक ये स्कीम प्रोवाइड कर रहा है।

सेंट कल्याणी स्कीम
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेंट कल्याणी स्कीम के नाम से एक योजना शुरु की है, इसमें मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस इंडस्ट्री में माइक्रो और स्मॉल स्केल बिजनेस करने वाली महिलाओं को टारगेट किया गया है। smallइसमें हैंडीक्राफ्ट मेकर्स, टेलर्स, ब्यूटी पार्लर्स आदि शामिल है। ये स्कीम रिटेल ट्रेड, एजुकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के लिये एप्लीकेबल नहीं है।

इसके अलावा भी कई योजनाएं
महिलाओं के लिये चलने वाली इन कल्याणकारी योजनाओं के अलावा भी कई योजनाएं हैं, लेकिन जागरुकता ना होने की वजह से महिलाएं इनका फायदा नहीं उठा पाती, Bankइसलिये अगर आपके भी आस-पास कोई महिला हो, और वो जरुरतमंद हो, तो उन्हें इन स्कीम्स की जानकारी जरुर दें।