दिलचस्प

एक साल में एक अरब कमाने वाले इस गांव के लोग करते हैं ‘लाल सोना’ की खेती, सरकार भी हुई हैरान

सफलता की ये कहानी भारत के एक छोटे से गांव की है, जिसने अपनी मेहनत और लगन से सपने को सच कर दिखाया है । यहां के किसान टमाटर कोलाल सोना’  कहते हैं ।

New Delhi, May 24 : टमाटर की खेती से एक अरब का कारोबार, सुनने में हैरान कर देने वाली कहानी लगती है लेकिन कहानी नहीं असलियत है । यूपी के अमरोहा के एक छोटे से गांव सलारपुर खालसा के किसान आज अपने बलबूते पर अपने जीवन को और अपने बच्‍चों के भविष्‍य को निखार रहे हैं । बीते कुछ समय में ये कुछ ही महीनों में टमाटर से 60 करोड़ का कारोबार कर चुके हैं । 1998 में अमरोहा निवासी अब्दुल रऊफ ने टमाटर की खेती की शुरुआत की थी । तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि उनकी जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव ये मामूली सा टमाटर ही ले आएगा ।

टमाटर नहीं ‘लाल सोना’
उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गांव सलारपुर खालसा के लोग टमाटर को ‘लाल सोना’ कहते हैं । साल भर में एक अरब रूपए की कमाई करने वाले यहां के किसान बहुत खुश है । उनकी खेतीबाड़ी की चर्चा दुनिया भर में हो रही है । करीब दो दशक पहले गांव के पहलवान, कुश्ती-पहलवानी छोडकर खेती में ऐसे जुटे कि आज उनके परिणाम सरकार को भी हैराप कर रहे हैं । गांव की आबादी साढ़े 3 हजार है और 20 सालों से पूरा गांव बड़े पैमाने पर खेती कर रहा है ।

आसपास के गांवों में भी खेती शुरू
सलारपुर खालसा के किसानों की सफल्‍ता को देखते हुए आसपास के लोगों ने भी टमाटर की खेती शुरू कर दी है । जमापुर, सूदनपुर तथा अंबेडकरनगर गांवों में भी अब टमाटर के खते लहलहा रहे हैं । सलारपुर को टमाटर वाला गांव कहा जाने लगा है, एक जमाने में ये गांव अपनी पहलवानी के लिए जाना जाता था । लेकिन पैसों की कमी ने पहलवानों को अपनी जमीन से जुड़ने पर मजबूर कर दिया । हालांकि नतीजे इतने अच्‍छे हैं कि पहलवानों को किसानी करने का कोई मलाल नहीं ।

कोने-कोने में टमाटर का निर्यात
देश का शायद ही कोई हिससा होगा जहां सलारपुर खालसा के टमाटर ना पहुंचते हों । 1998 में अमरोहा निवासी अब्दुल रऊफ ने सबसे पहले टमाटर की खेती की थी । किसानों के जज्‍बे को दखते हुए इस ओर टमाटर के बीज और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियां भी यहां पहुंची और किसानों को इस ओर प्रात्‍साहित किया । कंपनी की ओर से किसानों को राजस्थान और बेंगलुरू में ट्रेनिंग के लिए भेजा ।

1200 हेक्‍टेयर में खेती
अमरोहा जिले में करीब बारह सौ हेक्टेयर भूमि में टमाटर की खेती होती है । सलारपुर खालसा के साथ ही इसके आसपास बसे तीन अन्य गांव जमापुर, सूदनपुर, अंबेडकरनगर में ही अकेले एक हजार हेक्टेयर में टमाटर की खेती हो रही है । यहां किसान केवल टमाटर ही नहीं बल्कि बीज बेचकर भी कमाते हैं आज इस गांव में चारों ओर खुशहाली है।

हर ग्रामीण है खुश
गांव के ही रहने वाले नासिर खां बताते हैं कि पहलवानी के साथ गांव वालों ने टमाटर की खेती शुरू की । खेती का तरीका बदला और तरक्‍की के नए रास्‍ते खुद गए । आज गांव का हर घर पक्का है और एक साल में एक बीघे जमीन से एक लाख रूपये तक की बचत भी आसानी हो जाती है । टमाटर की खेती हजारों लोगों को पेट पल रहा है । फसल के तैयार होने पर जिले के 30 गांवों के लोग यहां काम करने दौड़ पड़ते हैं । जिनमें दिहाड़ी मजदूर, बड़े, बुजुर्ग सभी शामिल होते हैं ।

आसमान छूते दामों के समय खूब मुनाफा
जब-जब टमाटर के भाव आसमान छूते हैं, सलारपुर खालसा की कमाई एक अरब रुपए तक पहुंच जाती है । पिछले साल,2017 में दिल्ली के खुदरा बाजार में जब टमाटर का दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई पर पहुंच गया था, इस गांव की बांछें खिल उठी थीं । दिल्ली की छह बड़ी मंडियों में रोजाना 225 से 250 टन टमाटर का कारोबार होता है । पिछले साल सितंबर में यहां का टमाटर पाकिस्‍तान भी पहुंचा ।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago