दिलचस्प

टीम इंडिया के ये क्रिकेटर भी गजब हैं, जो बुढ़ापे तक मैदान पर डटे रहे

टीम इंडिया में कुछ क्रिकेटर ऐसे रहे हैं, जो उम्र में बुढ़ापे की दहलीज पर भी गजब का खेल खेलते रहे। आइए इन स्टार खिलाड़ियों के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

New Delhi, Oct 13 : टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो बुढ़ापुे की दहलीज पर पहुंचने के बाद भी मैदान पर डटे रहे। चाहे आप आशीष नेहरा की ही कर लीजिए, जो कि 1 नवंबर को रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं। नेहरा की उम्र अभी 38 साल 6 महीने है। बतौर तेज गेंदबाज इस उम्र तक खेलने वाले नेहरा पहले भारतीय गेंदबाज हैं। अब हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस उम्र तक क्रिकेट खेलते रहे।

सचिन तेंदुलकर
भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र तक क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर। सचिन ने 40 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा था। 16 नवंबर 2013 के सचिन ने संन्यास की घोषणा की थी। सचिन तेंदुलकर भले ही इस उम्र में भी अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन क्रिकेट के कई आलोचकों का कहना था कि इस तरह से टीम में नए चेहरों को मौका नहीं मिल पा रहा है।

मोहिंदर अमरनाथ
ऐसा नहीं है कि आजकल के क्रिकेट में ही ऐसा देखने को मिल रहा है। आप बात मोहिंदर अमरनाथ की भी कर सकते हैं। मोहिंदर अमरनाथ भारत के पूर्व बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 39 साल 1 महीने तक क्रिकेट खेला। बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाने वाले इस बल्लेबाज को भी आलोचनाओं का शिकार होने पड़ा था। उस वक्त भी नए चेहरों को मौका देने की बात ने जोर पकड़ा था।

राहुल द्रविड़ 
अब बात राहुल द्रविड़ की करते हैं। भले ही उनके खेल को लेकर कभी किसी दिल में कोई शक नहीं रहा हो, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था, जब भारतीय टीम के सीनियर खिलड़ियों पर निशाना साधा जाना शुरू हो गया था इस लिस्ट में राहुल का भी नाम था। राहुल द्रविड़ ने 39 साल की उम्र तक क्रिकेट खेला है। बतौर बल्लेबाज उन्हें मिस्टर भरोसेमंद और मिस्टर डिपेंडेबल जैसे नाम दिए गए।

सुनील गावस्कर
अब बात महाने बल्लेबाज सुनील गावस्कर की भी कर लेते हैं। सुनील गावस्कर ने भारतीय क्रिकेट को एक नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया था। उनके खेलने का अंदाज बेहतरीन था। सुनील गावस्कर ने 38 साल 9 महीने तक क्रिकेट खेला था। हो सकता है कि उस वक्त सुनील गावस्कर का कोई विकल्प ना रहा हो और इस वजह से वो टीम में बने रहे थे।

आशीष नेहरा
अब बात आशीष नेहरा की कर लेते हैं। वो पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो 38 साल 6 महीने तक क्रिकेट खेलते रहे हैं। बार बार नेहरा अपनी फिटनेस को लेकर सवालों के घेरे में आते रहे हैं। कई बार चोट की वजह से वो खुद भी मैदान से बाहर रहे हैं। नेहरा जल्द ही संन्यास लेने जा रहे हैं। 38 साल तक उन्होंने क्रिकेट को कई यादगार लम्हे दिए हैं। साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की थी।

एस वेंकटराघवन
अब बात एस वेंकटराघवन की करते हैं। वेंकटराघवन ने भारत में स्पिन गेंदबाजी को एक अलग ही पहचान दिलाई थी। कहा जाता है कि पहली बार कैरम बॉल फेंकने का अनुभव भी उन्ही के पास था। वेंकटराघवन ने 38 साल 5 महीने तक क्रिकेट में अपनी सेवाएं दी थी। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कई बार विरोधी टीम के बल्लेबाजों के मुसीबतें खड़ी की थी।

मोहम्मद अजहरुद्दीन
अब बात मोहम्मद अजहरुद्दीन की करते हैं। भारतीय टीम के इस कप्तान के बारे में कहा जाता है कि विदेशों में भारतीय टीम की जीत का सिलसिला इसी कप्तान की अगुवाई में शुरू हुआ था। अजहर ने 14 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। 37 साल 4 महीने तक वो भारतीय टीम को अपनी सेवाएं देते रहे हैं। तो ये भारतीय टीम के वो क्रिकेटर हैं जो बुढ़ापे की दहलीज तक क्रिकेट के साथ जुड़े रहे।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago