दिलचस्प

स्लीपर का टिकट है, तो भूलकर भी मत करना ये गलती, नहीं तो लगेगा हजारों का जुर्माना

रेलवे की ओर से बेटिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने वाले को अब महंगा पड़ सकता है, क्योकि रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के लिये तरह-तरह की कोशिशें कर रही है।

New Delhi, Jul 01 : अगर आप भी भारतीय रेल में बिना टिकट यात्रा करते हैं, या फिर सेकंड क्लास का टिकट लेकर फर्स्ट क्लास में जाकर बैठ जाते हैं, तो फिर आपको सावधान होने की जरुरत है, क्योंकि रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से निपटने के लिये खास प्लान बनाया है। बताया जा रहा है अब बिना टिकट यात्रा करने पर लगने वाले जुर्माने को भी चार गुणा तक करने की तैयारी है। आपको बता दें कि फिलहाल बिना टिकट पकड़े जाने पर 250 रुपये जुर्माना और जहां से ट्रेन खुली है और जहां पकड़े गये हैं, वहां तक का किराया लिया जाता है।

जुर्माना बढाने की तैयारी
रेलवे की ओर से बेटिकट यात्रा करने पर पकड़े जाने वाले को अब महंगा पड़ सकता है, क्योकि रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगाम लगाने के लिये तरह-तरह की कोशिशें कर रही है। वेस्टर्न रेलवे की ओर से बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से जुर्माने की मौजूदा रकम को बढाकर चार गुना कर बढाने का प्रस्ताव दिया गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।

रेल बोर्ड करेगा विचार
आपको बता दें कि ये प्रस्ताव फिलहाल पश्चिम रेलवे ने रेल बोर्ड को दिया है, जिस पर रेल बोर्ड विचार कर रहा है। आपको शायद जानकर हैरानी होगी, कि आंकड़ों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने केवल अप्रैल महीने में बिना टिकट यात्रा करने वाले या गलत तरीके से यात्रा करने वालों से 15.34 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। पिछले साल अप्रैल की तुलना में ये 26 फीसदी ज्यादा है।

आराम के चक्कर में जेब ढीली ना हो जाए
तो आपको सावधान रहने की जरुरत है, आपके पास जिस क्लास का टिकट हो, आप उसी में यात्रा करें, कई बार लोग सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर स्लीपर क्लास या एसी में घुस जाते हैं, आपको बता दें कि अगर टिकट चेकर आपको पकड़ता है, तो आप पर भी जुर्माना किया जा सकता है।

जुर्माना चार गुना करने का प्रस्ताव
बिना टिकट पकड़े जाने पर फिलहाल 250 रुपये जुर्माना लगता है, अगर आप ट्रेन के भीतर पकड़े जाते हैं, तो ट्रेन जहां से चली है, और जहां तक आपको जाना है, वहां तक के टिकट की कीमत और 250 वसूला जाता है, लेकिन अब इसे बढाकर एक हजार रुपये करने की तैयारी है। पश्चिमी रेलने ने रेलवे बोर्ड दिल्ली के पास एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी के मुंबई दौरे के दौरान भी पेश किया गया है।

बोर्ड ने दिया आश्वासन
पश्चिमी रेलवे के प्रस्ताव के बाद रेलवे बोर्ड ने आश्वासन दिया है कि वो इस पर विचार करेंगे, जिसके बाद इस पर फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय रेल पिछले कुछ महीनों से अपनी लेट लतीफी की खबर की वजह से सुर्खियों में हैं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिया है, कि जितना संभव हो, ट्रेनें समय पर चले, ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

बेटिकट यात्रियों से निपटने की तैयारी
मालूम हो कि इस साल वेस्टर्न रेलवे ने अप्रैल में बिना टिकट या गलत Ticket पर यात्रा करने वाले 3.94 लाख यात्रियों को पकड़ा, जिसमें बिना बुक कराये लगेज ले जाने वाले यात्री भी शामिल हैं। इन यात्रियों से रेलवे ने 15.34 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला था। रेलवे को उम्मीद है कि जुर्माने की रकम बढाने से बेटिकट यात्रा करने वालों की संख्या में कमी आएगी।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago