दिलचस्प

सुप्रीम कोर्ट की वकील से इस नेता ने की सगाई, पिता रह चुके हैं दो राज्यों के मुख्यमंत्री

सगाई के बाद बीजेपी नेता रोहित शेखर और अपूर्वा शुक्ला दिल्ली के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां पर पूर्व सीएम एन डी तिवारी का इलाज चल रहा है, दोनों ने उनसे आशीर्वाद लिया।

New Delhi, Apr 09 : एमपी के इंदौर की रहने वाली अपूर्वा शुक्ला ने बीजेपी नेता रोहित शेखर से सगाई कर ली। दोनों ने दिल्ली में एक सादे समारोह में कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई, सगाई के बाद दोनों दिल्ली के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होने एन डी तिवारी से आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि बीजेपी नेता रोहित शेखर यूपी और उत्तराखंड के सीएम रह चुके एनडी तिवारी के बेटे हैं।

कौन है अपूर्वा शुक्ला ?
आपको बता दें कि अपूर्वा शुक्ला मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं, और दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं, उनके पिता भी पेशे से वकील हैं और बार एसोसिएशन इंदौर में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। अब वो पूर्व सीएम एनडी तिवारी के परिवार की बहू बनने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इसी साल रोहित शेखर और अपूर्वा सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।

सादे समारोह में की सगाई
पूर्व सीएम के बेटे और बीजेपी नेता रोहित शेखर ने बेहद सादे समारोह में सगाई की। रिंग सेरेमनी में दोनों परिवारों के खास लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी मौजूद थे। दोनों को आशीर्वाद देने के लिये रोहित की मां उज्जवला शर्मा तिवारी और अपूर्वा के परिजन भी मौजूद थे। दोनों परिवारों के लोगों ने सगाई के बाद नये जोड़े को उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया।

सगाई के बाद दोनों पहुंचे मैक्स अस्पताल
सगाई के बाद रोहित शेखर और अपूर्वा शुक्ला दिल्ली के मैक्स अस्पताल पहुंचे, जहां पर पूर्व सीएम एन डी तिवारी का इलाज चल रहा है। मालूम हो कि यूपी के तीन बार और उत्तराखंड के एक बार सीएम रह चुके एन डी तिवारी पिछले कई दिनों से बीमार हैं और मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। पूर्व सीएम को पिछले साल सितंबर में ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, तब से वो मैक्स हॉस्पीटल में भर्ती हैं।

डीएनए टेस्ट के बाद मिला था अधिकार
मालूम हो कि रोहित शेखर ने कुछ साल पहले दावा किया था, कि वो कांग्रेस नेता एन डी तिवारी के बेटे हैं। जब उन्हें उनके अधिकार नहीं मिले, तो उन्होने अपनी मां उज्जवला शर्मा के साथ अपना अधिकार पाने के लिये कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। फिर कोर्ट ने साल 2014 में एन डी तिवारी और रोहित का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कांग्रेस नेता ने की शादी
डीएनए रिपोर्ट के पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग नेता एनडी तिवारी ने ना सिर्फ रोहित शेखर को अपना बेटा माना, बल्कि साल 2014 में ही उन्होने रोहित की मां उज्जवला शर्मा से शादी भी की थी। नारायण दत्त तिवारी ने रोहित को उनका अधिकार दिया। तब से बीजेपी नेता रोहित शेखर अक्सर अपने पिता एनडी तिवारी के साथ नजर आते हैं।

पिता कांग्रेसी बेटे ने ज्वाइन की बीजेपी
आपको बता दें कि दो राज्यों में सीएम रह चुके एनडी तिवारी कांग्रेसी हैं, लेकिन उनके बेटे रोहित शेखर बीजेपी से जुड़े हैं। बीजेपी ज्वाइन करने पर एनडी तिवारी ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया था। तब कहा जा रहा था कि दोनों पिता-पुत्र बीजेपी ज्वाइन करेंगे, लेकिन पूर्व सीएम ने बीजेपी की सदस्यता नहीं ली, उन्होने सिर्फ बेटे को बीजेपी ज्वाइन करने पर आशीर्वाद दिया था।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago