दिलचस्प

ये हैं इस साल के टेस्ट के बेस्ट 10 गेंदबाज, लिस्ट में दो भारतीय नाम भी शामिल

इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के गेंदबाज इसमें शामिल हैं।

New Delhi, Nov 12 : टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जल्द ही शुरु होने वाली है, सीरीज का पहला मुकाबला 16 नवंबर से खेला जाएगा, आपको बता दें कि ये मैच इस साल खेला जाने वाला 38वां टेस्ट मैच होगा, इस सीरीज में दोनों टीमों के कई गेंदबाजों पर फैन्स की नजर होगी। अगर इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो भारत और श्रीलंका दोनों टीमों के गेंदबाज इसमें शामिल हैं, दसवें नंबर पर इंग्लैंड के मोईन अली हैं, जिन्होने इस साल 7 टेस्ट मैच में 30 विकेट हासिल किये हैं, इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 112 रन देकर 10 विकेट रही।

मोर्ने मोर्केल
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज मोर्ने मोर्केल की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होता है, इस साल ही मोर्कल का जलवा बरकरार रहा, उन्होने 8 टेस्ट मैच खेलकर 34 विकेट हासिल किये हैं, वो इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में नौंवे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि सिर्फ टेस्ट ही नहीं बल्कि क्रिकेट के छोटे प्रारुप में भी मोर्केल सफल हैं, उन्हें घातक गेंदबाज माना जाता है।

जेम्स एंडरसन
इस साल पूरी तरह से जेम्स एंडरसन छाये रहे, वो इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वालों की सूची में आठवें नंबर पर हैं। उन्होने इस साल 7 टेस्ट मैच में 39 विकेट हासिल किये हैं, इस साल का उनका बेस्ट परफॉरमेंस 73 रन पर 9 विकेट रहा। आपको बता दें कि एंडरसन इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की रीढ माने जाते हैं, उनके ईद-गिर्द ही अंग्रेजों की गेंदबाजी अटैक घूमती हैं, उन्होने इस साल भी विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को अपनी गेंद से परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

यासिर शाह
पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने इस साल हर किसी को प्रभावित किया है, इन्होने सिर्फ 6 टेस्ट मैचों में 43 विकेट अपने नाम किये हैं, इस दौरान इनका बेस्ट परफॉरमेंस 177 रन देकर 9 हासिल करना रहा। आपको बता दें कि यासिर शाह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर हैं, उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के सिडनी फ्रांसिस ब्रेंस हैं, जिन्होने 24 टेस्ट में 150 विकेट हासिल किया था।

केशव महाराज
नाम पढकर आप सोच रहे होंगे कि ये भारतीय हैं, जी हां ये भारतीय मूल के गेंदबाज हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलते हैं, केशव ने इस साल खेले 10 टेस्ट मैचों में 43 विकेट हासिल किया है, इस साल उनका बेस्ट परफॉरमेंस 87 रन देकर 8 विकेट चटकाये थे। आपको बता दें कि इस साल वो टॉप टेन गेंदबाजों की सूची में छठें नंबर पर हैं।

रविन्द्र जडेजा
इस भारतीय गेंदबाज ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है, हालांकि सीमित ओवर के मैच में टीम इंडिया ने उन्हें आराम दे रखा है। इस साल टेस्ट मैचों में जडेजा ने खूब कहर बरपाया, उन्होने 7 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किया है, वो इस साल के टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं, आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इन पर नजर रहेगी, अगर ये अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टॉप पर भी पहुंच सकते हैं।

आर अश्विन
अश्विन को टेस्ट मैचों में गेंदबाजी का विराट कोहली कहा जाता है, उन्होने इस साल अपनी गेंदबाजी से कई बार टीम को जीत का स्वाद चखाया, आपको बता दें कि अश्विन ने इस साल 8 टेस्ट मैचों में 44 विकेट हासिल किये वो जडेजा के साथ साथ संयुक्त रुप से चौथे नंबर पर हैं, इसी सप्ताह फिर से श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है, तो ऐसे में उनके पास अच्छा मौका है कि वो दूसरे गेंदबाजों से आगे निकलें।

नाथन लियोन
कंगारु गेंदबाज नाथन लियोन इस साल बल्लेबाजों के लिये काल बने रहे, उन्होने सिर्फ 7 टेस्ट मैच में 46 विकेट हासिल किये हैं, आपको बता दें कि इस साल उनका बेस्ट परफॉरमेंस 154 रन देकर 13 विकेट लेना रहा। नाथन ने अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। एशेज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये उन्हें खेलना आसान नहीं होगा, वो अंग्रेज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

रंगना हेराथ
इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है, इस साल उन्होने 9 मैच में 51 विकेट हासिल किये हैं, आपको बता दें कि इस दौरान उनका बेस्ट परफॉरमेंस 136 रन देकर 11 विकेट रहा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज में समीक्षकों की नजर इन पर रहेगी, क्योंकि भारतीय पिचों पर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों के सामने इनकी असली परीक्षा होगी।

कैगिसो रबादा
रबादा इस साल के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं, उन्होने इस साल 10 टेस्ट मैच में 54 विकेट चटकाये हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 54 रन देकर 10 विकेट हासिल करना रहा। आपको बता दें कि इस अफ्रीकी गेंदबाज का खौफ सीमित ओवरों के खेल में भी हैं, तभी तो आईपीएल में इन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ने के लिये होड़ मची हुई थी।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago