अध्यात्म

इस दीवाली ना करें ये 8 काम, नहीं तो जिंदगी भर पछताते रहेंगे

दीवाली पर हम कुछ ऐसी बातें आपको बता रहे हैं जिनसे आपको बचना चाहिए, ये 8 काम अगर गलती से भी आप करेंगे तो दुर्भाग्य को आने से कोई नहीं रोक पाएगा।

New Delhi, Oct 18: दीपावली खुशियों का त्यौहार है, रोशनी का पर्व है, देश के कई हिस्सों में इसे धूम धाम से मनाया जाता है। अलग अलग वजहों से लोग दीवाली मनाते हैं। दीपावली मनाने के दौरान मां लक्ष्मी और गणेश भगवान की पूजा की जाती है। दीपावली की रात से जुड़ी तमाम मान्यताएं हैं, ये करना चाहिए, वो नहीं करना चाहिए, तो हम आपको इन्ही के बारे में बता देते हैंष, वास्तु और शास्त्रों के मुताबिक दीपावली के दिन और रात को क्या नहीं करना चाहिए। 8 काम ऐसे होते हैं या फिर कहें गलतियां ऐसी होती हैं जो अक्सर लोग कर देते हैं। इनसे बचना चाहिए। अगर आप इन 8 कामों के गलती से भी कर देते हैं तो दुर्भाग्य का साया पड़ जाएगा।

किसी को खाली हाथ न जाने दें
दीपावली खुशियों का पर्व माना गया है तो इस दिन आपको हर चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश करनी चाहिए। दीपावली के दिन आपके घर परकोई भी आए उसे खाली हाथ नहीं लौटाना, चाहे कोई फिखारी हो या फिर कोई अन्य, उसे कुछ न कुछ देकर भेजें। अपनी हैसियत के मुताबिक उसकी मदद करें ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। अगर वो खाली हाथ गया तो दुर्भाग्य का साया लग जाएगा।

दीवाली की रात सोए नहीं
ऐसा कहा जाता है कि दीपावली की रात को मां लक्ष्मी घर में आती हैं, इसलिए दीपावली की रात को सोना नहीं चाहिए। घर के दरवाजे पूरी तरह से खुले रहने चाहिए, साथ ही घर के सभी सदस्य रात भर मां लक्ष्मी का ध्यान करें मां देवी के मंत्रों का उच्चारण कर उन्हें अपने घर पर आने के लिए आमंत्रित करना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी खुश हो जाती है और घर में धन धान्य बना रहता है।

बड़ों का अपमान ना करें
दीपावली वाले दिन घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना चाहिए, उनके आशीर्वाद के कारण ही आप जीवन में सफल हो पाएं हैं। दीवाली के दिन भूल कर भी बड़ों और बुजुर्गों का अपमान न करें, उनको नाराज न करें। बड़े लोगों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें, यही मां लक्ष्मी को प्राप्त करने का मूल मंत्र होता है। इसलिए घर के बुजुर्गों का अपमान आप लोगों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

बिना नहाए फूल ना छुए
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है, मां की प्रतिमा पर चढ़ाने के लिए फूल पहले ही आप ले आते हैं। लेकिन ध्यान रखना चाहिए कि आप बिना नहाए फूल को न छूएं, फूल तोड़ने से पहले ही नहा लें, इस दिन घर की सफाई के साथ तन की सफाई भी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि ये सभी बातें ही घर की दरिद्रता को दूर करती है। अगर ऐसा नहीं किया तो मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

शराब और नशे से दूर रहें
दीपावली को शाम को पटाखे फोड़े जाते हैं, लेकिन घर के कुछ लोग शराब का सेवन करते हैं, वो मांस भी खाते हैं। जबकि दीपावली के दिन ये सब नहीं करना चाहिए। दीपावली का पूरा दिन संयमित रहना चाहिए, साल में यही एक दिन होता है जब मां लक्ष्मी आपके घर आने के लिए निकलती हैं। अगर आप ये सब गलतियां करेंगे तो मां लक्ष्मी आपके घर नहीं आएंगी। आप पर संकट पड़ जाएगा। इसलिए दीपावली को हर नशे से दूर रहें।

जुआ तो बिलकुल ना खेलें
दीपावली के दिन अक्सर लोग जुआ खेलते हैं. इसको परंपरा से जोड़ दिया गया है, जबकि ये गलत है। पैसों का खेल खेलने से लक्ष्मी जी रूष्ट हो जाती है क्योंकि जैसे-जैसे पैसा एक दूसरे के हाथ जाता है मां लक्ष्मी जी भी उस घर पर ज्यादा दिन नहीं टिकती, वो भी पैसों की तरह इधर-उधर होकर दूसरों के हाथों में चली जाती है। इस दिन लोग पैसों को जमा कर के उनकी पूजा करते है लेकिन जुआ खेल कर आप पैसे की हानि करते हैं।

किसी भी प्रकार के विवाद से बचे
वैसे तो किसी भी दिन किसी भी तरह के विवाद से बचना चाहिए, लेकिन दीपावली वाले दिन खास ध्यान रखें कि आप किसी से लड़ाई न करें, विवाद से बचें, जिस घर में शांति नहीं होती है, अशांति रहती है वहां पर मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती हैं। इसलिए शांत रहते हुए प्रसन्न मन से मां लक्ष्मी का स्वागत करने की तैयारी करें। घर के हर सदस्य के साथ बात करें।

पुराने फूलों से पूजा न करें
अब बात करते हैं सबसे अहम काम के बारे में, मां लक्ष्मी की पूजा बहुत सावधानी से करनी चाहिए, इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि पूजा के समय पुराने फूलों का प्रयोग न करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसके अलावा जिस जगह पर पूजा घर है वहां पर साफ सफाई रखिए। ये कुछ काम हैं जो अगर आप गलती से भी करते हैं तो आप पर दुर्भाग्य का साया पड़ सकता है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago