वायरल

दिल्ली पुलिस ने पकड़ी करोड़पति नौकरानियां, खुलासे सुन हैरान रह जाएंगे आप

दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस के अनुसार ये सभी महिलाएं बीते कई सालों से दिल्ली में एक्टिव हैं।

New Delhi, Nov 30 : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जी हां, क्राइम ब्रांच ने करोड़पति नौकरानियों को पकड़ा है, इन महिलाओं ने पुलिस के सामने ऐसे-ऐसे खुलासे किये हैं, जिसे जानकर पुलिस वाले भी हैरान हैं। दरअसल ये सभी महिलाएं दिल्ली के पॉश इलाकों में बसे घरों में जाकर मेड की नौकरी करती थी, कुछ दिन वहां गुजारने के बाद घर का सारा माल लेकर फरार हो जाती थी।

पुलिस ने किया पर्दाफाश
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस के अनुसार ये सभी महिलाएं बीते कई सालों से दिल्ली में एक्टिव हैं, लेकिन कभी पकड़ी नहीं गई। पुलिस के अनुसार ये महिलाएं पॉश इलाके की कोठियों को टारगेट बनाती थी, चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने का बाद अगले कुछ दिन भूमिगत हो जाती थी, फिर मामला शांत होने के बाद वापस दिल्ली आती थी।

सभी महिलाएं बिहार की रहने वाली
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई सभी महिलाएं बिहार के भागलपुर की रहने वाली है, वो यहां पर दिल्ली के पॉश इलाके जैसे न्यू फ्रेंडस कॉलोनी, हौज खास, मियांवली नगर इलाके में घूमती थी, वहां कोठियों में जाकर अपना दुखड़ा सुनाती और काम की मांग करती, कुछ लोग तो काम नहीं देते, लेकिन कई बार उनका दुख सुन लोग काम कर रख लेते थे।

काम मिल जाने के बाद मालिक का दिल जीत लेती थी
काम मिल जाने के बाद महिलाएं मन लगा कर काम करती थी, जिससे मालिक को लगता था कि वो महिला जरुरतमंद थी, उसे काम पर रखकर अच्छा किया, महिलाएं दो से तीन महीने तक अच्छे से काम करती थी, जिससे घर में सब कुछ नॉर्मल जैसा लगता था, घर के लोग उस पर भरोसा करने लगते थे, तभी एक दिन वो लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देती और सारा माल लेकर चंपत हो जाती।

चोरी के बाद बिहार चली जाती थी
महिलाओं ने बताया कि जैसे ही वो चोरी या लूट की वारदात को अंजाम देती थी, कुछ दिनों के लिये भागलपुर चली जाती थी, ताकि जब तक लोग उसे भूल ना जाएं, या मामला शांत ना हो जाए, तब तक वो नहीं आती थी। अगर महिलाओं को दुबारा दिल्ली आना भी पड़ता था, तो नोएडा या फिर गाजियाबाद में जाकर रहती थी, ताकि दिल्ली के उस इलाके से दूरी बनी रहे।

गिरोह की सात महिलाएं गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने जानकारी दी कि इस गिरोह की अब तक 7 महिलाएं गिफ्तार हो चुकी है, जबकि अभी कुछ और महिलाओं की तलाश जारी है, जो गैंग की सदस्या है, साथ ही पुलिस ने ये बताया कि इन महिलाओं के पास से करीब एक करोड़ रुपये के सोने और हीरे के जेवर और नकदी बरामद हुए हैं, इन महिलाओं ने खुद ही चोरी की बात कबूल की है।

पुलिस ने क्राइम ब्रांच को सौंपा था केस
दिल्ली पुलिस से बचने के लिये ये महिलाएं नोएडा और गाजियाबाद में किराये के मकान में रहती थीं, एक दो वारदात के बाद अगले कुछ महीनों के लिये भागलपुर लौट जाती थी, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक ही तरीके से 5 चोरियां होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था, पुलिस के पास कई आरोपी महिलाओं की सीसीटीवी तस्वीरें भी थी।

ऐसे देती थी चोरी की वारदात को अंजाम
गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वो एक या दो संख्या में जाकर कोठियों और फ्लैटों में घरेलू सहायिका, मेड की नौकरी मांगती थी, एक दो महीने अच्छे से काम कर मालिक का विश्वास जीत लेती थी, फिर एक दिन मौका देख अपनी एक और महिला साथी को बुला लेती थी, वो मालकिन को बातों में उलझा देती, और दूसरी महिला साड़ी या फिर शॉल में जेवर और पैसे लेकर फरार हो जाती।

गाजीपुर से हुई गिरफ्तार
25 नवंबर को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि इस गिरोह की कुछ महिला सदस्या दिल्ली के गाजीपुर बस डिपो के पास आने वाली है, पुलिस ने वहां पर इन महिलाओं को गिरफ्तार करने के लिये पूरा जाल बिछा रखा था, जैसे ही वो महिलाएं वहां पहुंची, पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस इन महिलाओं से पूछताछ कर रही हैं, उन्हें भरोसा है कि इस गैंग की कुछ और सदस्य पुलिस पकड़ से बाहर है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago