वायरल

926 करोड़ की डकैती कर दी फेल, अकेला सिपाही भारी पड़ा 13 डकैतों पर

926 करोड़ की डकैती को नाकाम करने वाले सीताराम को गेलैंट्री प्रमोशन देने की सिफारिश की गई है।

New Delhi, Feb 11 : जयपुर में 28 जनवरी को सीताराम एक्सिस बैंक में तैनात थे, उस दिन डीओ सुरेंद्र सिंह ने इंस्पेक्शन के दौरान उनसे रायफल दिखाने को कहा था, तो सीताराम ठीक से रायफल को एक्शन में नहीं ले सके। जिसके बाद डीओ ने जोरदार फटकार लगाया था। इस पर सीताराम दुखी हो गये थे, तभी उन्होने ठान लिया था कि वो अभी से अलर्ट रहेंगे, सीताराम के मुताबिक वो फटकार का ही असर था कि 10 दिन बाद उन्होने डकैतों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। 926 करोड़ की डकैती को नाकाम करने वाले सीताराम को गेलैंट्री प्रमोशन देने की सिफारिश की गई है।

डकैती की साजिश
वारदात वाली रात सी स्कीम बैंक के बाहर निजी गार्ड प्रमोद कुमार तैनात थे, रात करीब ढाई बजे की बात है, एक इनोवा कार बैंक के बाहर आकर खड़ी हुई, दो बदमाश गाड़ी में ही बैठे रहे, जबकि 5-6 दीवार फांदकर बैंक परिसर में दाखिल हुए। दो डकैत जिनके हाथ में पिस्तौल थी, उन दोनों ने गार्ड प्रमोद पर हमला किया, उन दोनों ने गार्ड के हाथ-पैर बांध दिये, फिर बाकी बदमाश बैंक का चैनल गेट खोलने लगे।

सीताराम ने की फायरिंग
बाहर शोर-शराबा सुन बैंक की तिजोरी की सुरक्षा में तैनात सीताराम ने बिना देर किये फायर कर दिया, दूसरे फायर के लिये निशाना साधा ही था, कि बदमाश घबरा कर भागने लगे, बदमाश डकैती की पूरी योजना बनाकर बैंक में पहुंचे थे, लेकिन सीताराम की सतर्कता की वजह से वो अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए।

डरावना पल था
सीताराम ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि सचमुच वो डराने वाला पल थे, लेकिन सतर्कता की वजह से मुझे आगे के लिये हिम्मत मिल गई। मेरे लिये इस नौकरी तक पहुंचना भी आसान नहीं रहा है, मां-बाप ज्यादा पढे-लिखे नहीं हैं, सो मेहनत-मजदूरी करते हैं, मैं अपने मां-बाप का इकलौती संतान हूं, सो किसी तरह पढ-लिख कर नौकरी हासिल करना चाहता था, ताकि अपने बुजुर्ग मां-बाप का बुढापा संवार सकूं।

टीचर बनना चाहते थे
कांस्टेबल सीताराम ने बताया कि बीएड कर वो टीचर बनना चाहते थे, लेकिन कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में चुन लिये गये, जिसकी वजह से वो अलग ही राह पर आ गये। प्रोबेशन पीरियड खत्म होने के बाद बैंक में उनकी पहली पोस्टिंग है। डकैतों की साजिश नाकाम करने से उनके हौसले बुलंद हैं।

पहली पोस्टिंग
सीताराम ने आगे बोलते हुए कहा कि गांव में आज भी टीचरों का बड़ा सम्मान होता है, मेरे मां-बाप की भी यही ख्वाहिश थी कि बेटा टीचर बन जाए, बीएड करने के साथ ही मैंने तैयारी भी शुरु कर दी थी, फिर साल 2015 में कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में मेरा चयन हो गया, जिसके बाद इसी नौकरी में मन लगाकर काम कर रहा हूं।

मां-बाप हैं खुश
राजस्थान पुलिस के कॉन्सटेबल ने बताया कि उनकी डेढ साल पहले ही शादी हुई है, घटना के बारे में जब परिवार वालों को पता चला, तो उनके पिता ने पहले तो उन्हें शाबाशी दी, फिर उनसे कहा कि बेटा तुमने क्या कर दिया है, हर किसी की जुबां पर तुम्हारे ही चर्चे हो रहे हैं, उनकी मां को भी उन पर गर्व हैं, उन्होने भी फोन कर बधाई और आशीर्वाद दिया।

सीकर के हैं सीताराम
मूल रुप से कॉन्सटेबल सीताराम राजस्थान के सीकर जिले के पूनियाणा गांव के रहने वाले हैं, उन्होने सीनियर सेकंडरी की पढाई दांतारामगढ से की है, तो कॉलेज की पढाई रेनवाल से। वो पढाई में काफी होशियार थे, 12वीं क्लास में उन्होने अपने स्कूल में टॉप किया था।

मां-बाप को लगता है डर
इस घटना के बाद सीताराम ने बताया कि जहां उनके मां-बाप खुश हैं, वहीं वो डरे हुए भी हैं, कि कहीं डकैत उनसे बदला लेने की कोशिश ना करें, इसलिये वो लोग उन्हें घर पर भी संभल कर रहने की सलाह दे रहे हैं। मां-बाप ने सीताराम को महकमे के साथ इसी मुस्तैदी से काम करने को कहा है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago