वायरल

फिर पलटी मारने की तैयारी में नीतीश कुमार, जदयू कार्यकारिणी की बैठक में होगा बड़ा फैसला

दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो चुकी है। बैठक में पार्टी महासचिव के सी त्यागी, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

New Delhi, Jul 08 : बिहार में एनडीए के प्रमुख घटक दल जनता दल यूनाइटेज ने जब से 4 राज्यों में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, तब से बीजेपी से उसके संबंधों में दरार की संभावनाएं बढने लगी है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि इस पर फिलहाल कोई खुलकर नहीं बोल रहा, आज जदयू कार्यकारिणी की बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बैठक शुरु
आपको बता दें कि दिल्ली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु हो चुकी है। बैठक में पार्टी महासचिव के सी त्यागी, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस बैठक में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

नीतीश करेंगे स्थिति स्पष्ट
बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार आज पार्टी नेताओं के सामने अपनी बात रखेंगे, फिर अपनी स्थिति वो स्पष्ट कर देंगे। आपको बता दें कि शनिवार को उन्होने पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की थी। जदयू सूत्रों का दावा है कि नीतीश एनडीए गठबंधन के साथ-साथ पार्टी के सर्वोत्तम हित में निर्णय लेने के लिये एक प्रस्ताव पास किया जाएगा।

चार राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
आपको बता दें कि जदयू ने हाल ही में चार राज्यों में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसके बाद से बीजेपी के तेवर भी सख्त है। कहा जा रहा है कि नीतीश के वापस राजद-कांग्रेस महागठबंधन में जाने की संभावनाओं को बल मिल रहा है। हालांकि जदयू प्रवक्ता इस बात को खारिज कर चुके हैं कि उनकी पार्टी दुबारा महागठबंधन में शामिल होगी।

बीजेपी का रुख नरम
नीतीश के बदलते तेवर के साथ ही बीजेपी का रुख कुछ नरम पड़ा है, हालांकि फिर भी बीजेपी रह-रहकर नीतीश कुमार को उनकी विश्वसनीयता की याद दिलाती है, अगर वो दुबारा महागठबंधन में गये, तो निश्चित रुप से उनकी जो छवि है, उसमें दाग लगेगा, बीजेपी चाहती है कि 2019 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से अच्छा परफॉरमेंस कर सरकार बनाया जाए, इसलिये मान-मनौव्वल का दौर जारी है।

बड़े भाई की भूमिका चाहती है जदयू
बिहार के राजनीतिक एक्सपर्ट का कहना है कि नीतीश बीजेपी से बड़े भाई की भूमिका चाहती है, अटल-आडवाणी युग में उन्हें ये भूमिका दी गई थी। बीजेपी की सीटें ज्यादा होने के बावजूद अटल जी ने नीतीश को सीएम बना दिया था। लेकिन अब बीजेपी में मोदी-शाह युग है, इसी वजह से अब उनकी उतनी पूछ नहीं है, भले नीतीश एनडीए में वापस लौट आए हों, लेकिन वो काफी असहज लगते हैं।

सीटों की फॉर्मूला
बिहार में लोकसभा चुनाव से 9 महीने पहले ही सीटों के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और जदयू आमने सामने हैं, जदयू ने बीजेपी का प्रस्ताव दिया था, कि घटक दलों को सीटें देने के बाद 50-50 कर लेते हैं, जिसे बीजेपी ने ठुकरा दिया, बीजेपी ने जदयू को 10 सीटों का ऑफर दिया था, जदयू 16 सीटों पर अड़ी हुई है, हालांकि कहा जा रहा है कि बीच का रास्ता निकलेगा। 12 जुलाई को अमित शाह नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago