वायरल

शराबबंदी पर बड़ा बयान दे गये प्रशांत किशोर, नीतीश के फैसलों से संतुष्ट नहीं हैं पीके

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में हुए विकास को लेकर वो संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार लगातार सही दिशा में काम कर रहे हैं।

New Delhi, Oct 25 : बिहार की सियासत में इन दिनों हर किसी की नजर पीके पर टिकी है, जदयू में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद से प्रशांत किशोर एक्शन में नजर आ रहे हैं, लगातार दो दिनों में कई बैठकें कर चुके हैं। रविवार को भी उन्होने युवाओं से मुलाकात की, उन्होने युवाओं को चुनावी रणनीति का मंत्र दिया। इसके साथ ही उन्होने आगे की रणनीति का भी खुलासा किया, आइये आपको बताते हैं कि पीके आगे क्या करने वाले हैं।

युवाओं पर खास जोर
पीके से मिलने के लिये सैकड़ों की संख्या में युवा सोमवार को सीएम आवास पहुंचे, जहां पर पीके ने उनसे मुलाकात की, हालांकि इस मुलाकात से पहले ही युवाओं को कह दिया गया था कि वो उनसे पॉलिटिकल सवाल ना करें, युवाओं के सवाल सिर्फ करियर से जुड़ा हुआ हो, मीटिंग में शामिल होने पहुंचे युवाओं को ऐसा लग रहा था, जैसे उन्हें कोई नई नौकरी मिलने वाली हो, वो पीके से मिलने के लिये खासे उत्साहित थे, पीके भी अपनी रणनीति में युवाओं पर खास जोर देते हैं।

शराबबंदी को सही नहीं मानते पीके
मीटिंग के दौरान पीके और युवाओं के बीच सवाल-जवाब का दौर चलता रहा, एक युवा ने उनसे पूछा कि शराबबंदी को लेकर उनका क्या नजरिया है, इस पर पीके ने कहा कि वो खाने-पीने पर पाबंदी को सही नहीं मानते हैं, लेकिन ऐसे निर्णय समाज में बदलाव लाते हैं, उन्होने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि शराबबंदी के बावजूद गुजरात का हाल सबके सामने हैं, बिहार में भी पहले के शराबबंदी कानून में बहुत बदलाव किया गया है, आगे भी इसमें बदलाव किये जाने की संभावना है, शराबबंदी जैसे मसले पर पीके ने अपनी बेबाक राय रखी।

इशारों में तेजस्वी पर हमला
पीके ने कहा कि बिहार में हुए विकास को लेकर वो संतुष्ट नहीं हैं, लेकिन सीएम नीतीश कुमार लगातार सही दिशा में काम कर रहे हैं, पीके ने बिहार में सुस्त विकास के लिये राजद के 15 साल के शासनकाल को जिम्मेदार बताया, उन्होने कहा कि बिहार में फिलहाल नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है, उन्होने इशारों में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार में आप जैसे युवा किसी पागल को नीतीश का विकल्प नहीं बनाएंगे।

पीके होंगे सुशासन बाबू के उत्तराधिकारी
युवाओं से सवाल-जवाब में पीके जबरदस्त बेबाकी दिखा रहे थे, पीके ने मीटिंग के दौरान ही कई युवाओं की क्लास भी लगा दी, दरअसल एक युवा ने उनसे कहा कि उन्हें जबरदस्ती जदयू का सदस्य बना दिया गया और रशीद पकड़ा दी गई, इस पर पीके ने कहा कि आप गांजा पीकर आये हैं क्या, जब आपको जदयू का सदस्य नहीं बनना था, तो उसी समय विरोध करते, 25 हजार युवाओं ने आवेदन किया है, जिसमें से 1 हजार कमिटेड युवाओं को बुलाया गया है, अगर आप जदयू में इंटरस्टेड नहीं हैं, तो इंकार कर देते। पीके को नीतीश कुमार का उत्तराधिकारी कहा जा रहा है, हालांकि इसके लिये भी उन्होने रणनीति बना रखी है, सूत्रों के अनुसार 2025 में पीके नीतीश के उत्तराधिकारी बनेंगे, उससे पहले वो बिहार की जनता के लिये काम करना चाहते हैं।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago