वायरल

शानदार शतकों से लेकर शादी तक, 2017 को कोहली ने बना दिया ‘विराट साल’

स्टाइल आइकन से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी, साल 2017 पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली के नाम रहा।

New Delhi, Dec 17 : भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने की कवायद से लेकर रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी हो, या फिर कोच कुंबले के साथ उठे विवाद, स्टाइल आइकन से लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी, साल 2017 पूरी तरह से कप्तान विराट कोहली के नाम रहा। विराट इस पूरे साल सुर्खियों में छाये रहे, साल 2017 उनके जीवन का मील का पत्थर बन गया, अगर इस साल को भारतीय क्रिकेट के लिये विराट साल कहा जाए, तो शायद किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिये।

हर लम्हा छाये रहे
साल 2017 में विराट कोहली हर लम्हा छाये रहे, फिर चाहे वो मैदान के भीतर हों, या बाहर। कोच अनिल कुंबले के साथ विवाद रहा हो, या फिर नये कोच का चयन, हर जगह सिर्फ विराट कोहली की बात होती रही, साल के आखिर में लाखों लड़कियों का दिल तोड़ विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा से हाई प्रोफाइल शादी की, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में रहे।

एकछत्र साम्राज्य
विराट कोहली हर भारतीय क्रिकेट फैन्स के दिलो दिमाग पर पूरे साल छाये रहे, दिल्ली का ये बल्लेबाज उसी बादशाहत की ओर बढ रहे हैं, जहां कभी लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, कपिल देव, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने राज किया था, फिलहाल विराट कोहली शिखर पर हैं, भारतीय क्रिकेट में उनका एकछत्र राज स्थापित हो चुका है।

सचिन का रिकॉर्ड खतरे में
कुछ साल पहले तक हर कोई कहता था कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड सालों-साल कोई नहीं तोड़ पाएगा, लेकिन विराट कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं, उसे देखकर हर कोई कहता है कि अगले कुछ सालों में विराट नये रिकॉर्ड्स स्थापित कर देंगे। वो हर पारी के साथ कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लेते हैं, भारतीय क्रिकेट के वो नये रन मशीन बन चुके हैं।

तीनों फॉर्मेट के कप्तान
विराट कोहली के लिये साल 2017 काफी अच्छा रहा, उन्हें तीनों प्रारुपों का कप्तान बना दिया गया, उनकी बल्लेबाजी कप्तानी की अग्नि परीक्षा में कुंदन की तरह निखर कर सामने आया, वो एक के बाद एक रिकॉर्डतोड़ पारी खेल रहे हैं। विराट कोहली ने इस पूरे साल अपनी बल्लेबाजी से आंकड़ेबाजों को उलझाये रखा, और इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का अर्धशतक पूरा कर दिया।

सबसे ज्यादा रन
साल 2017 में विराट कोहली ने कुल 2818 रन बनाये, जो एक कैलेंडर साल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है, इस दौरान उन्होने 11 शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े। इस साल विराट टेस्ट में नंबर दो और सीमित ओवरों में नंबर वन बल्लेबाज बनें, इसके अलावा वो भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं, उन्होने अपनी कप्तानी में अब तक 20 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। उनसे आगे सौरव गांगुली (21 जीत) और धोनी (27 जीत ) ही हैं।

साल की हाई प्रोफाइल शादी
विराट कोहली पिछले चार साल से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को डेट कर रहे थे, साल के आखिर में उन्होने सात फेरे लिये, ये शादी इस साल की सबसे हाई प्रोफाइल शादी बन गई, पूरे साल विराट का बल्ला रन उगलता रहा, लेकिन शादी की वजह से उन्होने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से आराम ले लिया, जिसकी वजह से वो एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के विश्व रिकॉर्ड से पीछे रह गये। आपको बता दें कि संगकारा ने साल 2014 में 2868 रन बनाये थे, विराट उनसे सिर्फ 50 रन पीछे थे, अगर वो श्रीलंका के खिलाफ खेलते, तो उनके फॉर्म को देखकर कहा जा सकता है कि संगकारा का रिकॉर्ड पीछे छूट जाता।

सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले कप्तान
विराट कोहली ने इस साल लगातार दो दोहरे शतक लगाये, कप्तान के रुप में सबसे ज्यादा 6 दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गये, इस साल उन्होने ब्रेडमैन और लारा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया, साथ ही लगातार दो दोहरे शतक लगाकर उन्होने सचिन और सहवाग के 6 दोहरे शतकों के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। श्रीलंका के खिलाफ उन्होने 610 रन बनाये, तीन अलग-अलग सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं।

अब सिर्फ सचिन आगे
टेस्ट कप्तान के रुप में विराट ने तीन हजार रन पूरे किये, और करियर में 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया, विराट ने एकदिवसीय क्रिकेट में भी 9 हजार रन पूरे कर लिये हैं, इस साल वो वनडे में 6 शतक लगाकर अपने शतकों की संख्या 32 पर पहुंचा चुके हैं, उन्होने पूर्व कंगारु कप्तान रिकी पोंटिग को पीछे छोड़ दिया, अब उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago