दिलचस्प

यहां पकौड़ों ने बदली तीन पीढियों की जिंदगी, 5 पैसे से शुरु हुआ कारोबार 3 करोड़ के टर्नओवर पर पहुंचा

यहां के पकौड़ों की खूशबू और स्वाद के लोग दीवाने हैं, लोग दूर-दूर से यहां पर पकौड़े का स्वाद लेने के लिये आते हैं।

New Delhi, Feb 12 : लाखों लोगों की तरह आजादी के समय 1947 में मान सिंह दुआ पाकिस्तान से हरियाणा पहुंचे, बहादुरगढ में उन्होने चौक पर अंगीठी लगाई, जीविका चलाने के लिये उन्होने पकौड़े बेचने का काम शुरु किया। दो, तीन और पांच पैसे में चार से आठ पकौड़े उन्होने बेचना शुरु किया। धीरे-धीरे उनके पकौड़े का स्वाद और सुगंध पड़ोसी शहरों तक भी पहुंचा, अब उनके बेटे और पोते भी इसी कारोबार को आगे बढा रहे हैं, पकौड़ों ने उनके पूरे परिवार की जिंदगी संवार दी।

पीढियों से चला आ रहा कारोबार
मान सिंह दुआ की तरह ही पंडित मुखराम शर्मा का परिवार भी पीढियों से पकौड़े के कारोबार में है, अब जब देश में पकौड़े पर गर्म सियासत हो रही है, तो ऐसे में बहादुरगढ के इन कारोबारियों का कहना है कि पकौड़ों ने हमें समाज में सिर उठाकर जीने लायक बनाया, आपको बता दें कि पकौड़े पर 5 फीसदी जीएसटी देने के बाद यहां पांच हजार रुपये तक की रोज कमाई होती है, इन लोगों के अनुसार इन्होने ना तो व्यापार बदला और ना कभी शर्म महसूस की।

तीन करोड़ का टर्नओवर
बहादुर में कभी पकौड़े की 2 दुकानें हुआ करती थी, लेकिन बढती जनसंख्या के साथ दुकानों की भी संख्या बढकर 18 तक पहुंच गई है, इन दुकानों ने 100 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रखा है, इतना ही नहीं इस शहर के पकौड़ा कारोबार का टर्नओवर सुन आप भी हैरान रह जाएंगे, एक रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 3 करोड़ का टर्नओवर यहां सलाना होता है।

चौक का नाम पड़ा पकौड़ा चौक
बहादुरगढ़ के मेन चौक का नाम किसी जमाने में लाल चौक हुआ था, लेकिन अब ये पकौड़ा चौक के नाम से फेमस हो चुका है, दरअसल यहां के पकौड़ों की खूशबू और स्वाद के लोग दीवाने हैं, लोग दूर-दूर से यहां पर पकौड़े का स्वाद लेने के लिये आते हैं, शायद इसी वजह से इस चौक का नाम पकौड़ा चौक हो गया है।

बंटवारे के बाद बहादुरगढ में खोली दुकान
आजादी के बाद मान सिंह दुआ ने बहादुरगढ के लाल चौक पर पकौड़े बेचने का काम शुरु किया, पहले वो पाकिस्तान के पंजाब में भी पकौड़े बेचने का ही काम करते थे, मान सिंह के निधन के बाद उनके बेटे बिल्लू ने दुकान संभाली, फिर उनके बेटे अमित और सचिन ने इस कारोबार को आगे बढाने का काम किया। उनका पूरा परिवार इसी बिजनेस पर आश्रित है।

5 फीसदी जीएसटी
अमित ने बताया कि आज 350 रुपये किलो पकौड़े 5 फीसदी जीएसटी के साथ बिक रहे हैं, आज उनका घर-परिवार सुखी संपन्न है, वो दुकान के किराये के रुप में 50 हजार रुपये महीना देते हैं, आप खुद ही सोच सकते हैं, कि अगर आमदनी नहीं होगी, तो इनका सबकुछ कैसे होगा।

सरकारी नौकरी ठुकरा दी
बहादुरगढ में महेंद्र पकौड़े वाले के नाम से पहचाने जाने वाले सुरेश को बीकॉम करने के बाद नौकरी नहीं मिली, तो उन्होने 1972 में शहर के मार्केट में 10 रुपये उधार लेकर पकौड़ों की रेहड़ी लगानी शुरु कर दी, पहले ही दिन 26 रुपये के पकौड़े बेच लिये। बाद में उन्हें पूसा एग्रीकल्चर रिसर्च सेंटर में नौकरी लग गई, लेकिन उन्होने नौकरी ठुकरा दी, उन्होने कहा कि वो किसी भी नौकरी वाले से कई गुना ज्यादा कमाते थे। उन्होने पकौड़ी बेचकर ही घर बनाया, दुकान ली, आज उनका एक बेटा मैनेजर है, तो दूसरा प्रोफेसर ।

बड़े राजनेता भी है यहां के पकौड़े की दीवाने
बहादुरगढ के चौक पर पकौड़े खाने के शौकिनों में पूर्व सीएम देवी लाल, बंसी लाल और भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तक शामिल हैं, यहां के पकौड़ों का स्वाद सुपरस्टार राजेश खन्ना और महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार भी ले चुके हैं। पूर्व सीएम हुड्डा तो जब भी बहादुरगढ आते हैं, वो सड़क पर खड़े होकर यहां के पकौड़ों का आनंद लेते हैं।

66 साल से बद्रीनाथ के मशहूर पकौड़े
हरियाणा के हांसी जिले में छाबड़ा चौक के पास लाला बद्रीनाथ की दुकान है, ये दुकान करीब 66 साल पुरानी है, उनकी तीसरी पीढी इस दुकान को संभाल रही है, लेकिन स्थानीय लोग बताते हैं कि उनके पकौड़ों का स्वाद और नाम दोनों बरकरार है, इस दुकान को चलाने वाले रोहित परुथी कहते हैं कि रेसिपी आज भी वो दादा के जमाने वाला ही अपनाते हैं।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago