दिलचस्प

ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, मां आज भी करती हैं कपड़ों की सिलाई

आईपीएल : लसिथ मलिंगा एक बार फिर से मुंबई इंडियंस टीम के साथ दिखाई देंगे, लेकिन इस बार उनकी भूमिका बदल जाएगी।

New Delhi, Feb 09 : बीते महीने आईपीएल -11 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी हुई, लेकिन श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कोई खरीददार नहीं मिला, किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, हालांकि अब ये स्टार तेज गेंदबाज एक बार फिर से मुंबई इंडियंस टीम के साथ दिखाई देंगे, लेकिन इस बार उनकी भूमिका बदल जाएगी, वो इस साल खिलाड़ी नहीं बल्कि समेंटर के तौर पर नजर आएंगे।

सामान्य परिवार से रखते हैं ताल्लुक
लसिथ मलिंगा अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ श्रीलंका के कोलंबो में रहते हैं, जबकि उनके माता-पिता गाले शहर के पास रथगामा में रहते हैं, यही इनका पुश्तैनी गांव है, मलिंगा की मां का नाम स्वर्णा है, वो पहले बैंक कर्मचारी थी, हालांकि अब वो नौकरी नही करती, घर में ही रहकर सिलाई का काम करती हैं, हालांकि ये वो मजबूरी में नहीं बल्कि शौक से करती हैं।

मां-बाप को पसंद नहीं शहर
कुछ दिनों पहले लसिथ मलिंगा ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होने बताया था कि अब उनकी लाइफ काफी बिजी हो गई है, वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कोलंबो में रहते हैं, जबकि उनके मां-बाप पुश्तैनी गांव में रहते हैं, उन्होने कई बार अपने मम्मी-पापा से शहर आकर रहने को कहा, लेकिन उनके पेरेंट्स को शहर का शोर-शराबा बिल्कुल भी पसंद नहीं है, इसी वजह से वो गांव में ही रहते हैं।

आते-जाते रहते हैं
मलिंगा ने बताया कि उनके पेरेंट्स गांव वाले घर में ही रहते हैं, वहां उनका समय गार्डन की देखभाल करते हुए बितता है, जब भी बेटे की याद आती है, या हमारी पत्नी और बच्चों से मिलने का मन करता है, तो वो खुद ही शहर आ जाते हैं, कुछ दिन बिताने के बाद फिर वो वापस चले जाते हैं, हमने कई बार उन्हें यही रहने को कहा, लेकिन वो कहते हैं, कि शहर का शोर-शराबा उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं है।

मां करती हैं सिलाई
लसिथ की मां के पास आज भी सिलाई मशीन रखी हुई है, जिस पर वो खाली समय में पॉलिस्टर के कपड़े सिलती रहती हैं। उनकी मां अपने लिये और उनके पिता के कपड़े भी खुद ही सिलती हैं, उनका कहना है कि इससे उनका समय भी अच्छा बीत जाता है, साथ ही काम की वजह से मन भी लगा रहता है। लसिथ मलिंगा के अनुसार उनकी मां सिलाई का काम अपनी मर्जी और खुशी के लिये करती हैं।

ऐसा रहा आईपीएल करियर
लसिथ मलिंगा ने आईपीएल में अब तक 110 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 154 विकेट हासिल किये हैं। आईपीएल इतिहास में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इतना ही नहीं उन्हें स्लग ओवरों का मास्टर भी कहा जाता था, उन्होने कई बार खतरनाक गेंदबाजी कर अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला है। साल 2011 में सबसे ज्यादा विकेट लेने पर उन्हें पर्पल कैप दिया गया था।

ब्राइट स्टूडेंट
मलिंगा की मां के अनुसार जब लसिथ छोटे थे, तो उनसे होमवर्क करने के लिये कहा जाता था, तो वो घर के गार्डन में जाकर छुप जाते थे, इस दौरान कई बार उनकी पिटाई भी होती थी। मां के अनुसार वो बचपन में पढने में होशियार थे, लेकिन जब कॉलेज पहुंचे तो फिर उन्होने क्रिकेट में करियर बनाने के सपने देखने लगे।

मां चाहती थी बेटा बैंक में नौकरी करे
मलिंगा की मां चाहती थी कि उनका बेटा बैंक में नौकरी करे, वो कॉलेज के दिनों में अपने मां-बाप को नहीं बताते थे कि वो क्रिकेट खेलते हैं, एक बार उनकी मां ने उन्हें ग्राउंड में क्रिकेट खेलते देख लिया, तो उन्होने उन्हें खूब डांट लगाई थी, हालांकि कुछ दिन बाद ही एक पड़ोसी ने उन्हें अखबार दिखाया, जिसमें मलिंगा की तस्वीर छपी थी। मां स्वर्णा के मुताबिक आज उनका बेटा इतना अमीर बन चुका है, कि वो खुद का एक बैंक खोल लें, हालांकि कभी बेटे को देखने की इच्छा होती है, तो उनकी मां सोचती हैं, कि काश उनका बेटा बैंक की नौकरी कर रहा होता, ताकि हर रोज शाम को घर आता।

तीन हैट्रिक
लसिथ मलिंगा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं, वो दुनिया के एक मात्र गेंदबाज हैं, जिन्होने वनडे क्रिकेट में तीन बार हैट्रिक बनाई है, श्रीलंका के लिये खेलते हुए उन्होने कई बार अपनी टीम को जीत दिलाई है, हालांकि अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago