Categories: दिलचस्प

SBI ने किया बड़ा बदलाव, जान लीजिए, वरना नहीं कर पाएंगे लेन-देन

जिन शहरों में SBI की ब्रांचों के नाम और कोड बदले गये हैं, उनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, चंडीगढ, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, भोपाल समेत कुछ अन्य शहर भी शामिल हैं।

New Delhi, Dec 08 : भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई ने देशभर की अपनी करीब 1200 शाखाओं के नाम, कोड और आईएफएससी कोड बदल दिये हैं, जिन शहरों में SBI की ब्रांचों के नाम और कोड बदले गये हैं, उनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, चंडीगढ, अहमदाबाद, कोलकाता, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, भोपाल समेत कुछ अन्य शहर भी शामिल हैं, एसबीआई ने अपने वेबसाइट पर सभी शाखाओं की पूरी लिस्ट जारी की है, आप वहां से पूरी जानकारी ले सकते हैं।

बतौर ग्राहक ये जानकारी जरुरी
बैंक के उपभोक्ताओं को शाखाओं की जानकारी कई जगहों पर देनी होती है, इसके अलावा आईएफएससी कोड का इस्तेमाल एमईएफटी और आईएमपीएस ट्रांसफर में भी किया जाता है, आईएफएससी कोड के बिना अगर आप चाहेंगे कि पैसे ट्रांसफर हो जाए, तो नहीं होगा। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को शाखा और आईएफएससी कोड की जानकारी लेनी होगी, ये वेबसाइट पर उपलब्ध है।

क्या है आईएफएससी कोड ?
आपको बता दें कि आईएफएससी भारतीय वित्तीय प्रणाली पर आधारित एक कोड है, हर बैंक शाखा के लिये एक अलग अल्फान्यूमेरिक कोड है, जिससे हर शाखा की एक यूनिक पहचान होती है, देश के सभी बैंकों की तरह ही SBI की भी एक अलग आईएफएससी कोड संख्या है, आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश के हर बैंक को आईएफएससी कोड उपलब्ध कराता है।

पुरानी ब्रांच को नई शाखा में जोड़ा गया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें कई पुरानी ब्रांच को नई शाखाओं में जोड़ दिया गया है, आपको बता दें कि पिछले दिनों पांच सहयोगी बैंकों का एसबीआई में मर्जर हुआ था, इसी वजह से भारतीय स्टेट बैंक ने ये फैसला लिया है, ताकि लोगों का भरोसा उन पर कायम रहे, और वो ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ा उतर सके।

ऐसे कर सकते हैं पता
अगर आप भी एसबीआई कस्टमर हैं, तो फिर आप अपने नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं, कि उनका आईएसएससी कोड क्या है, इसके अलावा आप सीधे एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर अपने पुराने ब्रांच के नाम से ढूढ सकते हैं कि आपके ब्रांच का नया शाखा और आईएफएससी कोड क्या है, ताकि आपको पैसे के लेन-देन में किसी तरह की असुविधा का सामना ना करना पड़े।

पांच बैंकों का विलय
आपको बता दें कि इसी साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पांच सहयोगी बैंकों का विलय किया गया था, इन बैंकों का एसबीआई में विलय होने के बाद ग्राहकों के लिये चेक बुक समेत दूसरी कई जरूरी चीजें भी बदल गई थी, इसके साथ ही कई शाखाओं में अन्य बातों की भी शिकायतें थी, जिसके बाद सबको ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने ये फैसला लिया है।

बल्क डिपॉजिट रेट बढाया
हाल ही में एसबीआई ने बल्क डिपॉजिट रेट 1 फीसदी बढा दिया है, बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार अगर आप 1 करोड़ या फिर उससे ज्यादा की रुपये की टर्म डिपॉजिट करते हैं, तो आपको 1 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा, आपको बता दें कि एसबीआई ने 1 साल से भी ज्यादा समय बाद बल्क डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया है, 2 साल से कम की घरेलू बल्क टर्म डिपॉजिट पर 4.25 फीसदी के मुकाबले 5.25 फीसदी के ब्याज दिया जाएगा।

कई नियमों में किया बदलाव
पिछले कुछ महीनों में एसबीआई ने कई बड़े नियमों में बदलाव किया है, हाल ही में बैंक ने सभी क्षेत्रों के लिये अलग-अलग मिनिमम बैलेंस तय कर दिया, ताकि उससे कम बैलेंस होने पर जुर्माना वसूला जा सके, दरअसल मेट्रो सिटी में पहले ये राशि पांच हजार रुपये थी, इससे कम बैलेंस होने पर पेनल्टी लगाया जाता था, अब ये राशि घटाकर तीन हजार रुपये कर दिये गये हैं।

पेनल्टी के नियमों में बदलाव
एसबीआई ने पेनल्टी के नियमों में कई बदलाव किये हैं, दरअसल कुछ लोग लगातार शिकायत कर रहे थे, कि अकाउंट में पैसे ना होने की वजह से उन पर पेनल्टी लगाया जाता है, जिससे बाद वित्त मंत्रालय ने एसबीआई को सुझाव दिया था कि वो इस पर विचार करें, अब बैंक ने ग्रामीण इलाकों के लिये ये राशि सिर्फ पंद्रह सौ रुपये कर दिये हैं, उससे कम पैसे होने पर पेनल्टी लगाई जाएगी।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago