अध्यात्म

ऐसे दीपक में ‘ज्‍योत’ जलाना बन सकता है दुर्भाग्‍य का कारण

भगवान तक अपनी प्रार्थनाएं पहुंचाने का तरीका है पूजा, आराधना अर्चना । लेकिन अगर आपकी प्रार्थनाएं ईश्‍वर तक पहुंचे ही नहीं तो, जानें ऐसा कब हो सकता है ।

New Delhi, Jan 15 : पूजा, भगवान और भक्‍त के बीच वो संबंध है जो बहुत ही मजबूत है और पवित्र है । भक्‍त को जब भगवान तक पहुंचने की चाह जगती है वो तुरंत उन्‍हें मन में याद कर उन तक पहुंचने की कोशिश करता है । पूजा के माध्‍यम से, दिया जलाक, अगर बत्‍ती लजाकर, भगवान की आरतियां पढ़कर हम सभी उन तक पहुंचने, उन तक अपनी प्रार्थनाएं पहुंचाने की कोशिश लगातार करते रहते हैं । भले आपके पास रोज पूजा का समय ना हो लेकिन जब भी पूजा करें तो इन बातों का ख्‍याल रखें । विशेषतौर पर दीपक को लेकर सावधानी जरूर बरतें ।

पीतल का दीपक माना जाता है शुद्ध
आजकल बाजारों में स्‍टील के दीपक भी प्रचलन में हैं लेकिन प्राचीन समय से पीतल धातु को ही पूजा में रखने के लिए शुभ माना गया है । पूजा में दीपक जलाते हैं तो पीतल का ही दीपक लेकर आए । इसमें दीपक जलाने से आपकी आयु और आय दोनों में वृद्धि होती है । पीतल के दीपक को समय-समय पर साफ करते रहें । गंदे दीपक में दिया जलाने से आपको पूजा का फल प्राप्‍त नहीं होगा ।

मिट्टी का दिया सबसे शुभ
भगवान आपके मंदिर का वैभव नहीं देखते वो देखते हैं कि आप उनकी सच्‍चे मन से प्रार्थना कर रहे हैं कि नहीं । भगवान की पूजा के लिए मिट्टी के दिए सबसे शुभ माने जाते हैं । बस ये ध्‍यान रखें कि ये दिए टूटे फूटे ना हों, इनमें से तेल लीक ना कर रहा । मिट्टी को आग में पकाकर दिए बनाए जाते हैं, ये बहुत ही शुभ और पवित्र माने जाते हैं । पूजा में इस्‍तेमाल करते हुए इन्‍हें पानी में कुछ देर भिगा दें ।

ऐसी बाती करें इस्‍तेमाल
घरों में दीपक जलाने के लिए उसमें बाती लगाई जाती है । ज्‍यादातर घरों में रुई की बाती बनाई जाती है लेकिन क्‍या आप जानते हैं रुई की बाती से भी शुभ एक ऐसी चीज है जिसकी बाती लक्ष्‍मी के आने का मार्ग प्रशस्‍त करती है । दिए में मौली की बाती बनाकर जलाएं, ये बाती प्रकाश के साथ आपके जीवन में सारी खुशियों को ले आएगी, समृद्धि के नए द्वार खोलेगी ।

दीपक स्वयं से कभी ना बुझाएं
हिन्दू धर्म में दीपक की बड़ी महत्ता है । अन्धकार को दूर कर प्रकाश लाने वाले दीपक के बारे में नियम ये है कि इसे कभी भी स्वयं से नहीं बुझाना चाहिए  जलते हुए दीपक से कभी अगरबत्ती या धूपबत्ती नहीं जलानी चाहिए। । शुद्ध घी का दीपक पूजा में अपनी दायीं ओर और तेल का दीपक अपनी बायीं ओर प्रज्वलित करें .अपनी सामर्थ्य के अनुसार दीपक जलाएं । तेल या घी नहीं प्रभु आपकी श्रद्धा से प्रसन्न होते हैं ।

खंडित दीपक
खंडित मूर्तियों की ही तरह खंडित दीपक आपकी पूजा को पूर्ण नहीं करता है । पूजा करते समय अक्सर लोग इस बात का ध्यान नहीं देते हैं कि वो जिस दीपक का प्रयोग कर रहे हैं वो टूटा तो नहीं है। पूजा से पहले दीपक जरा भी टूट जाए या फिर खंडित हो जाए तो उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा नहीं करने से पूजा का फल आपको नहीं मिल पाता है। इस गलती से हमेशा बचें।

पूजा करते हुए ध्‍यान रखें ये बातें
किसी भी तरह की पूजा करने से पहले पंचदेवों का ध्यान करना ज़रूरी बताया गया है । शास्त्रों में सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और हरी विष्णु को पांच देव कहा गया है. । इन देवों का ध्यान कर ही कोई भी पूजा शुरू करनी चाहिए । शुभ कार्यों में पांच देवों का ध्यान ना करने से व्यवधान उत्पन्न हो सकते है ।  भगवान को धन्यवाद कहने का ये एक तरीका है । इसे कभी भी भूलें नहीं ।

बिना नहाये की हुई पूजा स्वीकार नहीं होती
शास्त्रों में कहा गया है, जो लोग बिना नहाये भगवान को भोग लगते हैं, या पुष्प तोड़कर उन्हें अर्पित करते हैं उनकी पूजा भगवान स्वीकार नहीं करते ।  मान्यता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति कि पूजा देवता ग्रहण ही नहीं करते और उसे पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता । ऐसा करना पाप की श्रेणी में आता है. ईश्वर को नहा-धोकर स्वच्छ होकर ही कुछ भी अर्पित करना चाहिए ।

पूजा के अंत में ये जरूर करें
जब भी आप पूजा करें अंत में कुछ काम जरूर करें । दीपक की अग्नि से कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं । साथ ही पूजा में यदि आप आचमन रखते हैं तो उसका जल पूरे घर में छिड़कें । इस प्रकार से आपको और आपके पूरे परिवार को पूजा का फल मिलता है । पूजा कभी भी खाली ना करें, भगवान को भोग जरूर लगाएं । पूजा की समाप्ति पर भोग प्रसाद के रूप में सभी को वितरित करें ।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago