वायरल

यहां एक साथ नहीं जा सकते भाई-बहन, रखवाली करते हैं 180 फीट का सांप

इस मीनार का निर्माण कराने वाले मथुरा प्रसाद रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे, उन्हें रावण से इस कदर लगाव हो गया, कि उन्होने उनकी याद में लंका का ही निर्माण करा डाला।

New Delhi, Dec 22 : उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में 210 फीट ऊंची लंका मीनार है, इसके भीतर रावण के पूरे परिवार का चित्रण किया गया है, सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस मीनार के ऊपर सगे भाई-बहन एक साथ नहीं जा सकते। एक लीडिंग वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार इतिहास के एक जानकार ने बताया कि इस मीनार का निर्माण कराने वाले मथुरा प्रसाद रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे, उन्हें रावण से इस कदर लगाव हो गया, कि उन्होने उनकी याद में लंका का ही निर्माण करा डाला।

क्यों नाम पड़ा लंका ?
साल 1875 में मथुरा प्रसाद निगम ने रावण की याद में यहां पर 210 फीट ऊंची एक मीनार का निर्माण कराया था, जिसे उन्होने लंका का नाम दिया था, इस मीनार के भीतर रावण के पूरे परिवार का चित्रण किया गया है। सीप, उड़द की दाल, शंख और कौड़ियों से बनी इस मीनार को बनाने में करीब 20 साल का समय लगा।

रावण बनते थे मथुरा प्रसाद
इस लंका के निर्माण में तब करीब 1 लाख 75 हजार रुपये खर्च किये गये थे, स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ना केवल रामलीला का आयोजन करते थे, बल्कि उस रामलीला में वो रावण का किरदार भी निभाते थे, मंदोदरी की भूमिका घसीटीबाई नामक एक मुस्लिम महिला निभाती थी, जो कि काफी चर्चा का विषय हुआ करता था।

लंका के भीतर रावण के परिवार का चित्रण
इस लंका में सौ फीट के कुंभकर्ण और 65 फीट ऊंचे मेघनाथ की प्रतिमाएं लगी है, साथ ही मीनार के सामने भगवान चित्रगुप्त और भगवान शंकर की मूर्ति भी है। इस मीनार के बाहर भगवान भोले शंकर की मूर्ति लगी है, इस लंका को ऐसे बनाया गया है कि मीनार के अंदर से 24 घंटे भगवान शंकर नजर आते हैं।

अजीम नामक कारीगर ने किया था निर्माण 
मथुरा प्रसाद के वंशज श्रवण कुमार ने बताया कि इस मीनार के निर्माण में कौड़ी, केसर, शीप, उर्द की दाल, गुड़ और चूने का इस्तेमाल किया गया था, इसका निर्माण अजीम नाम के कारीगर ने किया था, इस मीनार की लंबाई करीब तीस मीटर हैा

कुतुबमीनार के बाद सबसे ऊंची मीनार
लंका का निर्माण इस तरह कराया गया है कि रावण लंका में बैठ भगवान भोले शंकर के 24 घंटे दर्शन कर सकता है, परिसर में करीब 180 फीट लंबे नाग देवता और 95 फीट नागिन गेट पर बैठी है, जो कि मीनार की रखवाली करते हैं। कुतुबमीनार के यही मीनार भारत की सबसे ऊंची मीनारों में शामिल है।

नागपंचमी में मेले का आयोजन
नागपंचमी के मौके पर इस कंपाउंड में भव्य मेले का आयोजन होता है, साथ ही दंगल भी होता है, जिसमें दूर-दूर से लोग कुश्ती लड़ने आते हैं, इसके साथ ही कुश्ती देखने के लिये भी हजारों की भीड़ इक्ट्ठी होती है। नागपंचमी के मौके पर खास यहां लोग मेला घूमने और नाग-नागिन की पूजा करने के लिये आते हैं।

भाई-बहन का एक साथ जाना है मना
इस मीनार की एक ऐसी मान्यता है कि यहां भाई-बहन एक साथ नहीं जा सकते, दरअसल कहा जाता है कि लंका मीनार की नीचे से ऊपर तक चढाई में सात परिक्रमाएं करनी होती है, जो कि भाई-बहन एक साथ नहीं कर सकते, ये फेरे केवल पति-पत्नी द्वारा ही मान्य होते हैं, इसलिये भाई-बहन के यहां एक साथ जाने पर रोक है।

मामा-भांजे का भी जाना निषेध
भाई-बहन के अलावा मामा और भांजे का भी एक साथ यहां जाना निषेध है, इसके लिये बकायदा वहां पर बोर्ड भी लगा हुआ है, ताकि अगर किसी को मालूम ना हो, और वो वहां पर घुस जाए, तो परिक्रमा ना करें, या फिर सीढियां की चढाई ना शुरु कर दें। 

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago