विराट कोहली के नाम युवी ने किये गोल्डन बूट, करियर को लेकर कही ऐसी बात

virat yuvi

युवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तीन तस्वीरें पोस्ट किया है, पहले फोटो में गोल्डन कलर के एक जोड़ी जूते रखे हुए हैं, दूसरी तस्वीर में युवी ने एक लेटर रखा हुआ है।

New Delhi, Feb 22 : टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली को तोहफे में खास जूते दिये हैं, युवी का ये स्पेशल गिफ्ट विराट कोहली के सुनहरे करियर के लिये है, बायें हाथ के पूर्व स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने सोशल मीडिया पर विराट के लिये एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है, जिनमें उन्होने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को सपोर्ट किया है, मौजूदा समय में विराट किसी भी टीम के कप्तान नहीं हैं, विराट इस समय आराम के तहत टीम इंडिया से बाहर हैं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है, विराट श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के जरिये टीम में वापसी करेंगे।

तीन तस्वीर
युवी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर तीन तस्वीरें पोस्ट किया है, पहले फोटो में गोल्डन कलर के एक जोड़ी जूते रखे हुए हैं, दूसरी तस्वीर में युवी ने एक लेटर रखा हुआ है, जो उन्होने कोहली के लिये लिखा है, तीसरा फोटो युवी और कोहली की है, जो काफी पुरानी है, दोनों ने टीशर्ट पहन रखी है, युवराज ने विराट को टैग कर लिखा, दिल्ली के उस छोटे लड़के को जिसने सबसे अच्छा बनने का सपना देखा था, मैं इस स्पेशल जूते को आपको समर्पित करना चाहता हूं, कप्तान के रुप में आपके सुनहरे करियर का जश्न मना रहा हूं, जिसने पूरी दुनिया में लाखों क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान ला दी, मैं उम्मीद करता हूं कि आप जैसे हैं वैसे ही रहें, जैसा खेलते है, वैसा खेलें, और देश को गौरवान्वित करते रहें, युवी मे साथ ही लिखा कि मेरे लिये तू हमेशा चीकू रहेगा और दुनिया के लिये किंग कोहली।

कप्तानी छोड़ दी
विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप 2021 के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, फिर वनडे की कप्तानी छिन ली गई, इसके बाद विराट ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट टीम की भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया, virat विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाये हुए दो साल से ज्यादा का समय हो चुका है, उन्होने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था।

मोहाली में खेलेंगे 100वां टेस्ट
33 वर्षीय विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे, श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, virat kohli2 सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने विराट को विंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले बायो बबल से रिलीज कर दिया था।