स्वास्थ्य

नवरात्रि में व्रत रखने से नहीं होती ये तीन बीमारियां, साथ ही छूट जाती है बुरी आदतें

नवरात्र के दौरान प्रत्येक इंसान नये उत्साह और उमंग से भरा होता है, व्रत रखने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिसकी वजह से लसिका प्रणाली सही हो जाती है।

New Delhi, Mar 17 : आस्था और विश्वास के प्रतीक माने जाने वाले नवरात्र की शुरुआत होने वाली है, यूं तको साल में नवरात्र 6 बार आती है, लेकिन चैत्र और आश्विन मास के नवरात्र का खास महत्व समझा जाता है। इस साल 18 मार्च से चैत्र नवरात्र का व्रत शुरु हो रहा है। आपको बता दें कि नवरात्र में व्रत रखने की परंपरा भी बहुत पुरानी है। इसके धार्मिक कारण भी हैं, इसलिये सेहत के लिहाज से भी ये बेहद फायदेमंद होता है। कई लोग नवरात्र के सभी दिन व्रत रखते हैं, तो कुछ लोग केवल दो दिन, ये अपनी-अपनी आस्था का विषय है। जहां तक सेहत का सवाल है, तो इन उपवासों से सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है।

तनाव पर नियंत्रण
ऐसी मान्यता है कि नवरात्र के दौरान प्रत्येक इंसान नये उत्साह और उमंग से भरा होता है, व्रत रखने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं, जिसकी वजह से लसिका प्रणाली सही हो जाती है, इससे आपके शरीर का रक्त संचार बना रहता है, इससे मानसिक स्तर सुधरता है। दिमाग से तनाव समाप्त होता है, इसके अलावा दिनचर्या के नियमित करने की वजह से इंसान के चेहरे पर रौनक आ जाती है।

रोगियों को फायदा
नवरात्र के दौरान व्रत रखने से कई रोग जैसे मधुमेह, कैंसर, अर्थराइटिस आदि से ग्रस्त लोगों को बहुत फायदा होता है, दरअसल नवरात्र ने इन नौ दिनों में लोगों की दिनचर्या नियमित हो जातकी है, जिसकी वजह से कई रोगों से छुटकारा मिल जाता है। इन नौ दिनों में इंसान सुबह उठकर पूजा-अराधना करने के बाद फलों का सेवन करते हैं, जिससे कई तरह के रोग दूर हो जाते हैं।

मोटापे पर कंट्रोल
उपवास के दौरान कई प्रकार की खानों पर बंदिशें लग जाती है, जिसकी वजह से मोटे लोगों का वजन कम होने लगता है, कुछ लोग व्रत के दौरान तली हुई और ज्यादा कैलोरी वाली चीजें खाने से परहेज करते हैं, ज्यादातर लोग व्रत के दौरान फल का सेवन करते हैं, इस वजह से एक्सट्रा फैट कम होने लगता है, जिससे आपका वजन कम नियंत्रण में होने लगता है।

डिहाइड्रेशन नहीं होता
नवरात्र के उपवास के दौरान ज्यादा ज्यादा लगती है, इसलिये लोग खाने के बजाय पानी या दूसरे तरह के तरल पदार्थो का सेवन करते हैं, इस वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन नहीं होता है। ज्यादा पानी पीने से दूसरी कई बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।

व्रत के फायदे
आप ऐसे कई लोगों को जानते होंगे, जो रोजाना शराब, सिगरेट या तंबाकू खाते-पीते हैं, लेकिन जो लोग व्रत रखते हैं, इन 9 दिनों में वो इन चीजों का सेवन नहीं करतें। भले व्रत के बहाने ही सही, इन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों से लोगों को छुटकारा मिलता है। ये स्वास्थ्य के साथ-साथ लोगों के जेब पर भी भारी पड़ता है।

कोलेस्ट्रॉल
व्रत रखने से शरीर के भीतर कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है, क्योंकि इन नौ दिनों में आप ऑयली चीजों से परहेज करते हैं। इसके साथ ही गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से भी आपको छुटकारा मिलता है। इसलिये कहा जा सकता है कि नवरात्र के नौ दिन अध्यात्म के साथ-साथ सेहत के लिये भी फायदेमंद होता है।

पाचन तंत्र दुरुस्त
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक व्रत की वजह से जिन लोगों का पाचन तंत्र की परेशानी रहती हैं, उनका पाचन तंत्र सही हो जाता है, वो संतुलित मात्रा में आहार लेते हैं, जो पाचनतंत्र आसानी से पचा देता है। हालांकि कुछ लोग ये भी कहते हैं कि व्रत अध्यात्म से जुड़ा होता है, इसलिये इससे शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा का एहसास होता है।

उपवास के दौरान रखें ध्यान
नवरात्र के दौरान पूरे दिन भूखा रहने और रात में हैवी आहार लेने की वजह से कुछ लोगों को बेहोशी आना, चक्कर आना, सिरदर्द होना, कमजोरी महसूस होना इत्यादि समस्याएं हो सकती हैं, इसलिये उपवास के दौरान हर दो तीन घंटे में फल, सलाद या जूस इत्यादि लेते रहे। व्रत में खीरा, खरबूजा जैसे फलों को खाते रहने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है, साथ ही वजन बढने का भी खतरा नहीं रहता है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago