स्वास्थ्य

बच्चों में बचपन से ही डालें ये 5 आदतें, कभी नहीं होगी दिल की बीमारी

अपने बच्चों को फल और सब्जियां खूब खिलाएं, सुबह-सुबह रोजाना चार बादाम और एक ग्लास दूध अपने बच्चों को दें, ताकि उन्हें दिन भर एनर्जी और पोषण मिलता रहे।

New Delhi, Apr 05 : पूरी दुनिया में दिल के रोगों के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ रही है। हर साल करोड़ों लोग ह्दय रोगों की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण बचपन से ही खानपान की गलत आदत और कम शारीरिक मेहनत है। इसी वजह से बच्चों में भी हार्ट के मरीजों की संख्या तेजी से बढी है। अगर बच्चों में बचपन से ही कुछ आदतकें डाल दी जाएं, तको उन्हें दिल की बीमारियों से दूर रखा जा सकता है, वो एक स्वस्थय और लंबा जीवन जी सकते हैं।

पढाई के साथ एक्सरसाइज और खेल
आजकल हर माता-पिता अपने बच्चों को हर समय पढने की नसीहत देते रहते हैं। मनोवैज्ञानिक आधार पर देखें, तो बच्चें एक दिन में आठ से दस घंटे से ज्यादा पढाई नहीं कर पाते हैं। इसमें स्कूल और कोचिंग की पढाई का भी समय शामिल है। पढाई के साथ-साथ बच्चों का फिजिकल फिटनेस भी जरुरी है, इसलिये बचपन से ही उन्हें आउटडोर गेम्स के लिये प्रेरित करें। रोज उनसे कम से कम आधा घंटा एक्सरसाइज करवाएं।

खुद भी करें एक्सरसाइज
स्वस्थ्य शरीर के लिये एक्सरसाइज बेहद जरूरी है, इसलिये आप खुद भी रोजाना एक्सरसाइज करें, अपने साथ-साथ अपने बच्चों को भी करवाएं। इससे आप भी फिट रहेंगे। एक अनुसंधान के अनुसार रोजाना सिर्फ तीस मिनट एक्सरसाइज करके आप दिल की बीमारियों की आशंका 60 फीसदी तक कम कर सकते हैं।

हेल्दी डाइट की आदत डालें
दिल को स्वस्थ्य रखने का सबसे आसान और अच्छा तरीका है स्वस्थ्य और पौष्टिक आहार, इसके लिये बच्चों को बचपन से ही कम शुगर और कम नमक खाने की आदत डलवाएं। इसके अलावा अनहेल्दी फैट युक्त भोजन, हाई कैलोरी फास्ट फूड्स और जंक फूड्स कम ही खाने दें। किसी खास या स्पेशल मौकों पर कुछ फास्ट फूड्स खाये जा सकते हैं, मगर उन्हें भी आप घर पर ही स्मार्टली हेल्दी तरीके से बना सकते हैं।

फल और सब्जियों का सेवन
अपने बच्चों को फल और सब्जियां खूब खिलाएं, सुबह-सुबह रोजाना चार बादाम और एक ग्लास दूध अपने बच्चों को दें, ताकि उन्हें दिन भर एनर्जी और पोषण मिलता रहे, दूध और बादाम की वजह से बच्चों की मेमोरी पावर भी अच्छी हो जाएगी। दिल के लिये सबसे घातक होता है कोलेस्ट्रॉल, नमक और चीनी, इसलिये खाने में इन तीनों का संतुलन बेहद जरुरी है।

वजन को रखे कंट्रोल
बच्चों में आजकल मोटापे की समस्या ज्यादा हो रही है। मोटापे की वजह से कई तकरह की गंभीर बीमारियों की आशंका बढ जाती है, इसलिये अपने बच्चों को बचपन से ही मोटापे से दूर रखें, अगर आप उन्हें रोजाना एक्सरसाइज करवाएंगे और हेल्दी डाइट देंगे, तो उनका वजन कंट्रोल रहेगा और बॉडी भी फिट रहेगी। उनका शरीर का विकास यानी लंबाई, चौड़ाई और मजबूतकी भी अच्छी रहेगी।

नियम का पालन
वजन कंट्रोल करने में नियम का पालन बेहद जरुरी है, इसे नजरअंदाज ना करें, पूरे परिवार के खाने का समय और सोने का समय भी तय कर दीजिए, अनियमित खानपान और जीवनशैली की वजह से बीमारियां शरीर को घेरने लगती है। इसलिये इन्हें अनदेखा ना करें। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनियमित जीवनशैली की वजह से हेल्दी चीजें खाने के बावजूद आप बीमार पड़ सकते हैं।

ब्लड प्रेशर पर रखें नजर
स्वस्थ्य जीवन के लिये ब्लड प्रेशर का सही होना बेहद जरुरी है, दिल की बीमारियों की मुख्य वजह भी ब्लड प्रेशर ही होता है। ब्लड प्रेशर पर नजर रखने के लिये इसे रेगुलर बेसिस पर चेक करते रहना जरुरी है, ब्लड प्रेशर बताता है कि आपके दिल को शरीर के लिये ब्लड पंप करने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। अगर बच्चों में थकान, नींद की कमी और दूसरे किसी तरह की कोई परेशानी दिखती है, तो तुरंत उनकी जांच कराएं।

कोलेस्ट्रॉल ठीक रखें
बहुत सारे बच्चों में ब्लड की सीमा से ज्यादा कोलेस्ट्रॉल की समस्या होती है, मगर कोई खास लक्षण ना दिखने के कारण इसका पता नहीं चल पाता है, कोलेस्ट्रॉल नसों में ब्लड के फ्लो को प्रभावित करते हैं, इसलिये स्वस्थ्य शरीर के लिये कोलेस्ट्रॉल का कम होना बेहद जरुरी है। अगर आपके परिवार में पहले से कोई दिल, कोलेस्ट्रॉल या डायबिटीज का पेशेंट है, तो बच्चों की रेगुलर जांच करवाते रहें।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago