दिलचस्प

फोन से ऐसे चेक करें, एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी का पैसा मिल रहा है या नहीं ? ये है प्रॉसेस

अगर एलपीजी सिंलेडर पर मिलने वाले सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आ रहा है, तो फिर आप इसकी ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

New Delhi, Feb 23 : एलपीजी गैस सिलेंडर पर भारत सरकार सब्सिडी देती है, सब्सिडी का पैसा सीधे बैंक खाते में सिलेंडर लेने के कुछ दिन बाद आ जाता है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ये जानकारी ही नहीं होती, कि उनका पैसा अकाउंट में आ रहा है, या नहीं, अगर पैसा आ रहा है, तो किस अकाउंट में आ रहा है, इसके साथ ही कुछ लोगों की सब्सिडी छूट भी चुकी है, जबकि उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। आइये आपको बताते हैं कि आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से कैसे सब्सिडी चेक कर सकते हैं।

सब्सिडी चेक करने की प्रॉसेस
सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाएं, फिर आप जिस कंरनी का सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं, उसकी तस्वीर पर क्लिक करें, अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे, आपको Audit Distributor पर क्लिक करना है। इसके बाद नया पेज खुल जाएगा, जिसमें स्टेट, डिस्ट्रिक और डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी का नाम सलेक्ट करना है। फिर सिक्युरिटी कोड डालकर Proceed पर क्लिक करें। फिर इस पेज के नीचे की तरफ जाकर Cash Consumption Transfer Details पर क्लिक करें। फिर सिक्योरिटी कोड डालकर Proceed पर क्लिक कर दे, आपके सिलेंडर से जुड़ी सब्सिडी की सारी डिटेल आ जाएगी।

एलपीजी आईडी याद होना जरुरी
फीडबैक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमें आपसे आपका गैस सब्सिडी के लिये रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एलपीजी आईडी मांगी जाएगी, इस जानकारी को भरने के बाद ही आपके सामने पूरी जानकारी आएगी, अगर आपको अपना एलपीजी आईडी याद नहीं है, तो फिर ये जानकारी नहीं आ पाएगी।

बैंक खाता लिंकअप
अगर आपको लग रहा है कि आपके बैंक खाते में एलपीजी खाते से लिंक अप नहीं किया गया है, तो आप गैस डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर जाकर ये कंफर्म कर सकते हैं, दरअसल कई बार ऐसा भी होता है कि सब्सिडी गलत खाते में ट्रांसफर हो जाती है, इसलिये इसे एक बार चेक जरुर कर लें।

शिकायत भी कर सकते हैं
अगर एलपीजी सिंलेडर पर मिलने वाले सब्सिडी का पैसा आपके बैंक खाते में नहीं आ रहा है, तो फिर आप इसकी ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं, इसके लिये www.mylpg.in पर ही Give Your feedback online पर जाकर आप अपनी शिकायत लिख सकते हैं।

इस नंबर पर करें शिकायत
ऑनलाइन शिकायत करने के बाद आप अपने गैस एजेंसी पर भी लिखित शिकायत करें, अगर कोई सुनवाई नहीं हो रहा है, तो फिर आप 18002333555 टोलफ्री नंबर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिसके बाद आपकी परेशानी जल्द ही सुलझा दी जाएगी।

गिव इट अप
आपको बता दें कि साल 2015 में मोदी सरकार ने गरीब की रसोई में गैस पहुंचाने के मकसद से गिव इट अप योजना की शुरुआत की है, जिसके अंतर्गत करोड़ों लोगों ने सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी को अपने स्वेक्षा से छोड़ दिया था। सरकार ने लोगों से अपील की थी, कि जो लोग सामर्थ्यवान हैं, वो सब्सिडी ना लें, ताकि जो पैसा बचेगा, उससे किसी गरीब को नया कनेक्शन दिया जाएगा। ताकि वो धुएं वाले चूल्हे से बच सके।

उज्जवला योजना
घर-घर में एलपीजी कनेक्शन पहुंचाने के लिये मोदी सरकार उज्जवला योजना चला रही है, ताकि महिलाओं को धुंए से छुटकारा मिल सके, इसके लिये मोदी सरकार ने लोगों से अपील की थी, कि जो लोग सामर्थ्यवान हैं, वो लोग सब्सिडी ना लें, ताकि बचे हुए पैसों से उन घरों की रसोई में चूल्हा जलाया जा सके, जो गैस को अफोर्ड नहीं कर सकते।

3 करोड़ नये कनेक्शन का लक्ष्य
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत 2020 तक तीन करोड़ और नये कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा है, इससे सरकार पर 4800 करोड़ रुपये का और बोझ बढेगा। आपको बता दें कि उज्जवला योजना के तहत सरकार ग्रामीण और गरीब महिलाओं को कनेक्शन पर 1600 रुपये की सब्सिडी देती है।

IBNNews Network

Recent Posts

निवेशकों को मालामाल कर रहा ये शेयर, एक साल में 21 हजार फीसदी से ज्यादा रिटर्न

कैसर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस पैटर्न के अनुसार अगर किसी निवेशक के इस शेयर…

2 years ago

500 एनकाउंटर, 192 करोड़ की संपत्ति जब्त, योगी कार्यकाल के 100 दिन के आंकड़ें चौंकाने वाले

दूसरे कार्यकाल में यूपी पुलिस ने माफिया को चिन्हित करने की संख्या भी बढा दी,…

2 years ago

गोवा में पति संग छुट्टियां मना रही IAS टॉपर टीना डाबी, एक-एक तस्वीर पर प्यार लूटा रहे लोग

प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं, वहीं टीना डाबी राजस्थान सरकार में संयुक्त…

2 years ago

5 जुलाई, मंगलवार का राशिफल: धैर्य से काम लें मकर राशि के जातक, बनता काम बिगड़ जाएगा

आय के नए रास्‍ते खुल रहे हैं, अवसर का लाभ उठाएं ।मित्रों और सगे- सम्बंधियों…

2 years ago

बोल्ड ड्रेस में लेट गई आश्रम की बबीता, खूब पसंद की जा रही तस्वीरें

इस तस्वीर में त्रिधा चौधरी ब्रालेस तो है, ही साथ ही बोल्ड कपड़े पहने नजर…

2 years ago

मलाइका से भी दो कदम आगे निकली अर्जुन कपूर की बहन, कैमरे के सामने उतार दिया ‘जरुरी कपड़ा’

अंशुला के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो अपनी वन पीस ड्रेस…

2 years ago