आषाढ़ मास की शिवरात्रि आज, शाम तक कर लें राशिनुसार ये उपाय

आज आषाढ़ मास की शिवरात्रि है, हर मास में शिवरात्रि आती है जिसे मासिक शिवरात्रि कहा जाता है । आगे जानिए राशिनुसार वो उपाय जिन्‍हें आप आजमाएं और भोले की विशेष कृपा के पात्र बनें ।

New Delhi, Jul 11 : आषाढ़-सावन मास के स्‍वामी शिव जी माने गए हैं । इस मास की मासिक शिवरात्रि आज बुधवार यानी 11 जुलाई को पड़ी है । ज्‍योतिष जानकारों के अनुसार ये एक अद्भुत संयोग है, कि मासिक शिव रात्रि कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ी है । आज का दिन बहुत ही शुभ और मंगलकारी माना गया है । आपकी कोई भी मनोकामना हो आज भोलेनाथ से मांगिए और वो निश्‍चय ही पूरी कर देंगे ।

कल्‍याणकारी हैं शिव
महादेव भोलेनाथ शिवशंभू को विनाशकारी देव माना गया है । वो कुपित हो जाएं तो क्षण में ही पूरी पृथ्‍वी को भस्‍म कर दें । लेकिन, वो बहुत भोले भी हैं । अपने भक्‍तों की पुकार जल्‍दी सुन लेते हैं । आपकी कोई भी समस्‍या या मनोकामना हो वो उसे जरूर पूरी करते हैं । भोले की भक्ति में एक चीज अति आवश्‍यक है सच्‍च्‍ी निष्‍ठा । जो कोई भी ऐसा करता है उसे सब कुछ स्‍वत: ही प्राप्‍त हो जाता है ।

शिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिव पूजा
आज मासिक शिवरात्रि का महापर्व है । ये दिन भोले की आराधना के लिए सर्वोत्‍तम माना गया है । आगे जानिए राशिनुसार बताए गए उपाय, इन्‍हें अपनाएं और शिव शंभू की कृपा प्राप्‍त करें ।
मेष – शिवलिंग का जल में दूध तुलसी पत्ते  मिलाकर अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ गंगाधराये   नमः
वृष – जल में  मीठी मौसमी का रस मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ सोमनाथाय  नमः

मिथुन और कर्क राशि के जातक ये करें
मिथुन –
 जल में गन्ने या आम का रस मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ नागेश्वराय  नमः
कर्क –  जल में दूध, गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ रामेश्वराय  नमः
सिंह – शिवलिंग का जल में आम  का रस   मिलाकर अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ नन्देश्वराये  नमः

इन मंत्रों के जाप से होगा कल्‍याण
कन्या –
शिवलिंग का पर जल में दूध ,तुलसी पत्ते या बेलपत्र मिलाकर अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ ओंकाराये नमः
तुला – शिवलिंग का जल में दूध ,शहद और धतूरा  मिलाकर अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ हर हर महादेवाय नमः
वृश्चिक – जल में दूध  और गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ  नमो भगवते  रुद्राय

भोले का करें विशेष अभिषेक
धनु –
जल में दूध और अनार का रस  मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ  पार्वतीपतिये नमः
मकर- शिवलिंग का जल में दूध गुड  काले  तिल   मिलाकर अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ ओंकाराये नमः
कुम्भ – जल में घी शक्कर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ  नमः शिवाय
मीन –जल में  केले  का रस और बेलपत्र  मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें
इस मंत्र का करें जाप – ॐ  कैलाशपतिये  नमः