कर्क राशि के बारे में सब कुछ जानिए, सेहत, सौंदर्य और खानपान तक, इस बीमारी का है इन्‍हें सबसे ज्‍यादा खतरा

12 राशियों में चौथे नंबर पर आती है कर्क राशि । 21 जून से 22 जुलाई के बीच जन्‍में जातक इस राशि के अंतर्गत आते हैं आगे जानें इस राशि से जुड़े सारे राज ।

New Delhi, Jul 25 : राशि चक्र की यह चौथी राशि है, यह उत्तर दिशा की द्योतक है, तथा जल त्रिकोण की पहली राशि है, इसका चिन्ह केकडा है, यह चर राशि है, इसका विस्तार चक्र 90 से 120 अंश के अन्दर पाया जाता है, इस राशि का स्वामी चन्द्रमा है, इसके तीन द्रेष्काणों के स्वामी चन्द्रमा, मंगल और गुरु हैं, इसके अन्तर्गत पुनर्वसु नक्षत्र का अन्तिम चरण, पुष्य नक्षत्र के चारों चरण तथा अश्लेशा नक्षत्र के चारों चरण आते हैं।

ऐसी होती है बनावट
इनके नैन नक्श गोल होते हैं और अधेड़ अवस्था तक आते-आते मोटे होने लगते हैं |इनके बाल काले तो होते हैं पर घने नहीं होते हैं | नाक छोटी  होती हैं माथा ऊँचा और आंखे भरी हुई और गहरी होती हैं |ठोढ़ी गोल होती हैं और रंग साफ़ होता हैं |इनका कद औसत से कम होता हैं |इनकी अभिव्यक्ति स्वपनिल और नरम होती हैं | इनकी उपस्थिति आश्वस्त और रक्षात्मक होती हैं |

कर्क राशि के जातकों की आदत
इनकी एक कमजोरी होती है कि ये एक ढर्रे पर चलते है और इन्हे इसमें से बाहर निकालना कठिन होता हैं | ये मीठा बहुत अधिक पसंद करते हैं और मिठाईयां,आईसक्रीम आदि बहुत ज्यादा खाते हैं |जिनसे इनका मोटापा बढ़ता जाता हैं और मधुमेह होने का भी खतरा रहता हैं | शुगर फ़्री च्युंगम या सूखे फ़ल चबाना इनके लिये अच्छा रहता हैं | ये बुरे वक्त के लिए पैसे जमा करना अच्छे से जानते हैं और अपना बजट इस तरह से बनाते है कि ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा हो सकें |

स्वास्थ्य
कर्क राशि के जातको का स्वास्थ्य अच्छा ही रहता हैं पर चूंकि ये ज्यादा क्रियाशील नहीं होते हैं इसलिए इनके वजन बढ़ने की समस्या ज्यादा रहती हैं विशेषत: तब जब इनका काम बैठने वाला हो | इन्हे बैडमिन्टन खेलना चाहिए या लंबी दूरी तक पैदल चलना चाहिए | ये बहुत संवेदन शील होते हैं और इनका मूड भी बहुत बदलता रहता हैं जो इनकी उत्तेजना का कारण बनता हैं | इनका मूड खराब करना किसी के लिए मुश्किल नहीं होता हैं | इन्हे हर परिस्थिति में अप्रवाभित रहना सीखना चाहिए | इस दिशा में किया गया छोटा सा भी काम इनके स्वास्थ्य को खराब होने से बचा सकता हैं |

सौन्दर्य
इन्हे नियमीत कसरत की आवश्यकता होती हैं अपना सही आकार बनाये रखने के लिये | चांदी जैसा रंग इनके लिए उचित रहता हैं | एक अच्छी भूरी लिप्सटिक इनके त्वचा के रंग के साथ अच्छी दिखती हैं | गुलाब के रंग की नेल पालिश और मोती का हार इनके व्यक्तित्व के भावनात्मक पहलु को उजागर करता हैं | ये पुराने तरह के कपड़े पसंद करते हैं | ये ज्यादाकर मूड के अनुसार ड्रेसिंग करते हैं | जब उदास रहें तो नीला-हरा रंग,उत्साह में लाल रंग और जब आशावादी रहें तब नांरगी रंग | ये हमेशा तरतीब से कपड़े पहने हुए नजर आते हैं भले ही मंहगे ना हो | अच्छे और अलग तरह के कपड़े इनकी पहचान हैं |

कर्क राशि का खान-पान 
इन्हे गैस्ट्रिक और पाचन सबंधित समस्या आ सकती हैं | इन्हे ऎसा भोजन लेना चाहिए जिसमें बहुत सारा फ़ाइबर हो और पानी भी ज्यादा पीना चाहिए |फ़ल और सब्जियां जैसे ककड़ी,कद्दू,पत्ता गोभी,शलजम,सलाद के पत्ते ,मशरुम इनके लिए अच्छे रहते हैं | इन्हे बहुत पानी पीना चाहिए पर अल्कोहल से दूर रहना चाहिए |इन्हे टी.वी. के सामने खाने से बचना चाहिए |या जब मूड खराब हो तब खाना नहीं चाहिए | खाना खाने के समय सुगम संगीत सुनना चाहिए जिससे पाचन में सहायता मिलें | खाते समय इन्हे जगह और समय का भी ख्याल रखना चाहिए |
(Source:GaneshaSpeaks)