बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं कन्‍या राशि के जातक, तनाव से करते हैं दोस्‍ती, जिंदगी में इन चीजों से रहते हैं महरूम

राशि चक्र की छठी राशि है कन्‍या राशि । इस राशि का चिह्न हाथ में फ़ूल की डाली लिये एक लड़की है । इस राशि का स्वामी बुध है, इस राशि के तीन द्रेष्काणों के स्वामी बुध,शनि और शुक्र हैं। आगे जानिए इस राशि से जुड़ी कुछ और बातें ।

New Delhi, Jul 26 : 12 राशियों में छठे नंबर पर आती है कन्‍या राशि । इस राशि के जातकों से जुड़ी कई ऐसी बातें हे जो आपको हैरान करती हैं । इस राशि के लड़के और लड़कियां दोनों ही स्‍वभाव में बहुत अलग होते हैं । इस राशि के जातक अपने काम में पक्‍के होते हैं । लेकिन इस लगन को पूरा करने में उन्‍हें काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है । आगे जानें कन्‍या राशि से जुड़ी हर वो बात जो इस राशि के जातक में सामान्‍य रूप से देखी जाती है । 23 अगस्‍त से 23 सितंबर के बीच आने वाले जातकों की राशि कन्‍या होती है ।

कन्या राशि की सामान्‍य आदतें
कन्या राशि के जातको को ऎसा भोजन लेना चाहिए जो स्नायु तंत्र और छोटी आंत के लिए लाभदायक हो | निंबु,बादाम, चिकोरी,गेंहु,काले जैतुनऔर वसा रहित मांस आदि इनके लिए अच्छा हैं | इन्हे फ़ाइबर और ओमेगा फ़ैट जो एवोकेडो,अण्डो और ताजे समुद्री खाने में पाया जाता हैं | दूध और आईसक्रिम इनके शरीर के लिए अच्छे नहीं रहते हैं | ये विषाक्त भोज्य पदार्थ के प्रति अति संवेदन शील होते हैं अत: इन्हे संरक्षित खाद्य पदार्थो से बचना चाहिए और डाइटिशियन के अनुसार आन्तरिक सफ़ाई का कार्यक्रम नियमीत अन्तराल में करते रहना चाहिए |

ऐसी होती है शारीरिक बनावट
कन्या राशि के जातक औसत ऊंचाई के होते हैं | त्वचा का रंग पीला, उच्च माथा, सुंदर आँखें और संवेदनशील मुँह होताता हैं |ये नाजुक शरीर और लंबे और सुरुचिपूर्ण हाथों वाले होते हैं | बहुत बेचैन स्वभाव वाले होते हैं |सामने के दांतो के बीच में अंतर होता हैं और नाक के अंत में विभाजन होता हैं |इनकी अभिव्यक्ति और दृष्टिकोण से प्रतीत होता हैं कि ये लो प्रोफ़ाइल रखना पसंद करते हैं | ये गंभीर, विचारशील,मेहनती और सुंदर होते हैं | इनका पोशाक की रुचि परिष्कृत होती हैं और ये दिखावे से घृणा करते हैं |

ऐसी होती हैं आदतें
कन्या राशि के जातक की आदत होती हैं खुद को और अपने आसपास के स्थान को साफ, स्वच्छ और संगठित रखने की | यह आदत वास्तव में गंदगी के डर की वजह से होता हैं |इन्हे ये समझने की जरूरत है कि अच्छा लगने से ज्यादा अच्छा होना महत्वपूर्ण हैं | कभी कभी, ये गन्दा कर देने वाली गतिविधियों में लिप्त हो जाते बस मज़ा लेने के नियत से |इनकी एक अच्छी आदत होती हैं कि ये आराम से तंग बजट में रह सकते हैं | और अधिक बचाने के चक्कर में इनमें से कई धूम्रपान छोड़ देते हैं |

कन्‍या राशि के जातकों का स्‍वास्‍थ्‍य
कन्या राशि के जातक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और व्यायाम और संतुलित आहार लेने वाले होते हैं | ये स्वस्थ रहने के लिए सब कुछ करते हैं,इसलिए यदा-कदा ही बीमार पड़ते हैं | यह एक स्वचलित मोटापे और इससे जुड़े समस्याओं के खिलाफ रक्षा तंत्र की तरह कार्य करता हैं | लेकिन इनकी समस्या फेफड़ों, कूल्हों, आंत और तंत्रिका तंत्र के क्षेत्र में हो सकती हैं | इनकी चिन्ता करने की आदत मनोदैहिक विकार उत्पन्न कर सकती हैं |इन्हे चीजों को आराम से लेना चाहिए और तनाव उत्पन्न करने वाले कारणों से दूर रहना चाहिए |

हमेशा बने रहते हैं स्‍मार्ट
सदा युवा देखने की इच्छा के कारण कन्या राशि के जातक फैशनेबल कपड़ो का चयन करते हैं ताकि उनकी उम्र कम दिखे | ये अजीब मेकअप में भी उत्तम दर्जे के दिख सकते हैं | कांस्य-भूरे रंग की लिपस्टिक इनकी मुस्कान को जालिम बना देती हैं | प्रिंटेड टाप,चमड़े की बेल्ट और गहरी रंगीन जाकेट इनके लिए पूरी तरह से अनुरूप होती हैं | ये अपने स्वयं के कपड़े को परिवर्तित करना पसंद करते हैं | ये तुरपाइ और बटन वगैरह खुद ही लगा लेते हैं | ये सफ़ाई के बारे में बहुत खास होते हैं | और हमेशा यह सुनिश्चित करते हैं कि इनके कपड़े हमेशा समन्वित रंग में रहे |
(Source : GaneshaSpeaks)