सभी दुखों का इलाज कर सकते हैं नमक के ये 5 अचूक टोटके, आजमाकर देख लीजिए

वास्‍तु शास्‍त्र में नमक के कुछ ऐसे आसान और सरल से उपाय दिए गए हैं जिन्‍हें अपनाकर आप धन, दरिद्रता और सेहत संबंधी कई परेशानियों का समाधान प्राप्‍त कर लें । ज्‍योतिष शास्‍त्र में भी नमक के कई उपाय बताए गए हैं । 

New Delhi, Jul 13 : नमक में अद्भुत शक्ति होती है जो घर से नेगेटिविटी को दूर कर पॉजिटिविटी का संचार करती है । इसका प्रयोग आर्थिक समस्‍याएं दूर करने, रोग मुक्‍त होने, नजर उतारने आदि में किया जाता है । जी हां नमक आपके घर में मौजूद कई वास्तुदोषों को दूर करने का काम करता है। आज हम आपको नमक के वो उपाय बता रहे हैं, जिनसे आपके घर में मौजूद वास्तु संबंधी दोष दूर हो जाता है। एक एक कर जानिए ये खास बातें।

बिजनेस में हो रहा है नुकसान
बिजनस में मुनाफा कमाने के लिए ऑफिस के गेट पर डलीवाला या साबुत नमक लाल कपड़े में बांधकर लटका दें। जोरी इस तरह रखें कि वह उत्तर दिशा की तरफ खुले। तिरोजी के ऊपर भी दरवाजे की तरह नमक लटका दें। कांच की कटोरी में नमक भरकर घर के बाथरूम में रखें। इससे घर में उत्पन्न होनेवाली नकारात्मक ऊर्जा शांत रहती है। समय-समय पर इस नमक को बदलते रहना चाहिए।

बरकत वाला नमक
कांच के बर्तन में नमक रखें उसमें 7 लौंग डाल दें । अब इस बर्तन को घर के किसी भी सुरक्षित कोने में रख दें । इस उपाय से घर में बरकत बनी रहेगी । और धन की आवक बनी रहेगी, आपको कभी धन की कमी नहीं सताएगी । ध्‍यान रहे इस नमक का इसतेमाल आपको खाने में नहीं करना है । नमक की बर्नी छोटी होगी तो भी चलेगा । इसे घर के ऐसे कोने में रखें जहां अपिरिचित लोगों की नजर इस पर ना पड़े ।

शनि का दुष्‍प्रभाव
शनि की कुदृष्टि से बचना चाहते हैं तो आप नमक का प्रयोग करें । लेकिन ये नमक सफेद नमक नहीं बल्कि काला नमक होगा । आपको करना कुछ नहीं है बस भोजन में जब भी नमक कम लगे तो काले नमक का इस्‍तेमाल करें । शनिदेव को याद जरूर करें । इस उपाय को करने से शनि का दुष्‍प्रभाव कम होने लगता है ।

राहू-केतु के दोष दूर करें
राहु और केतू का किसी भी इंसान पर लगना गलत माना गया है। इन्हें छाया ग्रह माना गया है। इस बीच वास्तु में इसका उपाय भी है। नमक और कांच दोनों को ही राहू से संबंधित वस्तुएं कहा जाता है। इसके साथ ही कहा जाता है कि नकारात्मक ऊर्जा का कारक भी राहू ही है। नमक को एक कांच की कटोरी में बाथरूम में रख दें। इससे राहू का नकारात्मक असर कम होता है और समकारात्मक प्रभाव रहता है।

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्ज है, तो इसके लिए एक खास उपाय है। साबुत नमक या फिल डलीवाले नमक को लाल कपड़े में बांध लें। इसके बाद इसे घर के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने पर किसी भी तरह की नारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करती। ये नमक आपको घर के पास किसी भी किराना शॉप पर मिल जाएगा।