30 अप्रैल की सुबह जरुर करें ये काम, मां लक्ष्मी बरसाएगी विशेष कृपा

Laxmi3

वैशाख महीने की पूर्णिमा विशेष मानी जाती है, इस दिन घर में लक्ष्मी का आगमन होता है, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जो इस दिन करने चाहिये।

New Delhi, Apr 27 : 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा है, ये दुर्लभ मौका माना जाता है, जब आप अपनी किस्मत चमका सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्णिमा को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का दिन कहा जाता है, इस पूर्णिमा को खास इसलिये माना जाता है, क्योंकि ये भगवान बुद्ध के अवतार का भी दिन है, जिन्हें विष्णु के दशावतार में 9वां माना जाता है। वैशाख महीने की पूर्णिमा विशेष मानी जाती है, इस दिन घर में लक्ष्मी का आगमन होता है, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताये गये हैं, जो इस दिन करने चाहिये।

मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है
वैशाख पूर्णिमा के दिन कई बातों का ध्यान रखना चाहिये, ये दिन बेहद सावधानी का है, इस दिन अगर थोड़ी सी भी चूक होती है, तो मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है, लेकिन इस दिन अगर आप सावधानी बरतेंगे, तो आपके घर में धन की आवक बढ सकती है, आइये आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताते हैं, जिन्हें बैशाख पूर्णिमा के दिन करने से आपका जीवन आसान होगा, ये उपाय बहुत ज्यादा कठिन या मेहनत वाला नहीं है।

घर की साफ-सफाई करें
पूर्णिमा के दिन सुबह बह्ममूर्हूत में जागें, फिर घर की अच्छे से सफाई कर लें। उसके बाद घर के मेन गेट (मुख्य द्वार) के बाहर की जगह को धो दें, Haldiसंभव हो तो वहां पानी डालकर झाड़ू लगा दें, मुख्य दरवाजे के बायें और दायें दोनों तरफ गंदगी नहीं रहनी चाहिये। उसके बाद आप स्नान करने के लिये जाएं। नहा-धोकर सूर्य को जल चढाएं और साफ-सुथरे कपड़े पहनें।

मेन गेट पर स्वास्तिक बनाएं
स्नान-ध्यान के बाद थोड़ी सी हल्दी और थोड़ा सा गंगा जल या ताजा पानी दें, फिर हल्दी कटोरी में घोल लें। इस घोल से घर के मुख्य द्वार के दोनों तरफ स्वास्तिक बनाएं।swastik इस स्वास्तिक पर कुमकम और चावल भी चढाएं। स्वास्तिक आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को घुसने नहीं देगा। आप और आपका परिवार खुशहाल रहेगा।

घर में जलाएं अगरबत्ती या कपूर
इसके बाद कोशिश करें कि घर में सुगंधित अगरबत्ती का धुंआ या कपूर जला दें। इसका धुंआ आपके घर के भीतर जितनी भी नकारात्मक ऊर्जा होगी, agarbattiवो बाहर कर देगा। इसके साथ ही सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में वास करेगी। इसलिये अगरबत्ती या कपूर जलाकर हर कमरे में उसे जरुर घुमाएं।

मां लक्ष्मी को भोग लगाएं
पूर्णिमा के दिन नहाने-धोने के बाद सुबह मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा करें, आप साबूदाने की खीर से माता को भोग लगा सकते हैं। Lord-Vishnu-and-Goddess-Lakshmi-Storyऐसी मान्यता है कि भोग लगाने से मां खुश होती है और आप पर विशेष कृपा रखेगी। या फिर भगवान विष्णु को पीली चीजें बहुत पसंद है, इसलिये आप पीली मिठाई या पीली किसी चीज से भी भोग लगा सकते हैं।

पाठ करें
श्रीसूक्त या लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें, अगर आप चाहते हैं, कि आपके घर में कलह या विवाद ना हो, तो फिर मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की पूजा जरुर करें, Laxmi1इससे आपके घर में भक्ति का माहौल बना रहेगा। माता लक्ष्मी का आपके घर में आगमन सरल हो जाएगा।