आज शाम करें ये उपाय, शनि का संकट पल में दूर हो जाएगा

शनि का संकट, साढ़ेसाती या ढैया से हें परेशान, या आप पर लगा हुआ है शनि का कोई दोष, परेशान ना हो आगे बताई गई बातों को पढ़ें ओर इन पर अमल करें । शनि से डरें नहीं उनकी पूजा अर्चना कर उन्‍हें अपना अराध्‍य बनाएं ।

New Delhi, Apr 28 : शनि न्‍याय के देवता है, वो संसार में जिस भी व्‍यकित को कुछ गलत करता हुआ पाते हैं तो उसे दंड देने से पीछे नहीं हटते हैं । आज जानिए वो उपाय जो शनि देव को प्रसन्‍न करेंगे और आप पर लगी साढेसाती को उतारने में भी कारगर होंगे । शनिवार का दिन विशेष तौर पर शनि की भक्ति को समर्पित है, इस दिन किए जाने वाले उपाय जल्‍दी फलते हैं । साथ ही, शनि के साथ आपके दूसरे ग्रहों की दशा और दिशा को भी ठीक रखते हैं ।

शनिवार को करें दान
पहली बात शनि देव दयालु हैं, वो अपने भक्‍तों को ज्‍यादा समय तक पीड़ा नहीं देते । इसलिए आप भी दया का भाव रखिए, इसी भाव से अपने सारे कार्य निपटाएं । हर शनिवार यथा संभव दान दें । अपने द्वार से किसी को खाली हाथ ना भेजें । जो भी आपसे कुछ मांगे आप उसे अपनी सामर्थ्‍य के अनुसार मदद करें । धन से, अनाज से, तेल से जिस भी माध्‍यम से आप दान करना चाहें कर सकते हैं ।

शनि मंत्र का करें जाप
अब आपको बताते हैं वो कौन सा मंत्र है जिसके जप से आपके ऊपर से शनिदेव का प्रकोप खत्‍म हो जाएगा । शनि मंत्र – शनि की साढ़ेसाती’ हो या ढैय्या , हर शनिवार शनि मंत्र का जाप करना विशेषफलदायी होता है । शनिदेव का मंत्र है –  ‘ॐ शं शनैश्चराय नम:’। आप इस मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें । शनि की साढ़े साती में चंद्रमा का भी विशेष योग होता है । शनि की साढ़ेसाती रहने पर आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं ।

छाया दान करना सर्वोत्‍तम
शनि कुपित ना हों, उन्‍हे शांत रखने के लिए तेल का दान सर्वोत्‍तम माना गया है । तेल का दान छाया दान की तरह करें । इसके लिए एक कटोरी में तेल लेकर उसमें स्‍वयं को देखें और अब इस तेल को दान करें । शनि का संकट, साढ़ेसाती जरूर टल जाएगी । इसके अलावा आप पर शनिदेव की कृपा होगी । जीवन में आ रही रुकावटें दूर हो जाएंगी ।

लोहे का छल्‍ला पहनें
अगर आप मध्‍यमा उंगली में लोहे का एक छल्‍ला पहनेंगे । काले घोड़े की नाल से बना छल्ला पहनना भी शास्‍त्रों में श्रेष्‍ठ बताया गया है । इस छल्‍ले को आप शनिवार के दिन ही मध्यमा उंगली में धारण करें । असर चमत्‍कारी होगा । इस छल्‍ले को हाथ से उतारें नहीं, एक बार पहन लिया तो पहन लिया । अगर ये छल्‍ला किसी प्रकार खो जाए तो दूसरा बनवाकर पहन लें ।

शनि को प्रसन्‍न करेगी हनुमंत भक्ति
शनि और हनुमान, दोनों में से किसी एक को प्रसन्‍न कर लिया तो बस आपके सारे काज सफल हो गए । हर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पठन करें । हनुमानजी की प्रतिमा को लाल सिन्दूर और चमेली का तेल अर्पित करें । शनि का संकट, साढ़ेसाती से पार पाने के लिए हर शनिवार आप पीपल के वृक्ष का पूजन करेंगे उसपर जल चढ़ाएंगे तो आपको शनि से कोई कष्‍ट नहीं होगा