जीवन में सफलता और उन्‍नति चाहते हैं तो चाणक्‍य की कही ये 4 बातें अभी जान लें

जिस व्‍यक्ति को खाने का लालच होता है उसके लिए कुछ और सोच पाना बेहद मुश्किल होता है । सफलता, असफलता उस व्‍यक्ति के जीवन में कोई मायने ही नहीं रख पाती क्‍योंकि वो कुछ सोच ही नहीं पाता ।

New Delhi, Jun 19 : जीवन में सफलता कौन नहीं प्राप्‍त करना चाहता लेकिन इसे पाने का मार्ग बड़ा कठिन है । आज आपको बताएंगे कुछ ऐसे सूत्र जिन्‍हें समझ गए तो जीवन में निराश नहीं होना होगा । मनुस्‍मृति ये एक ऐसी पुस्‍तक है जिसमें लिखी गई बातें स्‍वयं ब्रह्मा के मुख से कही गई हैं, ऐसा माना जाता है । इस पुस्‍तक में ऐसी कई बातें हैं जो मनुष्‍य को सफलता की ओर अग्रसर करती हैं । आगे पढ़ें ऐसी ही 4 बातें जिन्‍हें अगर आपने मान लिया, जान लिया और इस पथ पर आप आगे बढ़ चले तो आपको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं होगी ।

चंचल मन, रूप-यौवन की चिंता
अगर आपका ध्‍यान जीवन की अहम बातों को छोड़ रूप यौवन पर लगा रहता है । आप काम भावना से ग्रसित रहते हैं तो सफलता आपसे कोसों दूर ही रहने वाली है । पुस्‍तक के मुताबिक अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो काम भावना पर नियंत्रण रखें । ये आपके विकास में बाधक है ।

बोली पर नियंत्रण
आपने बोल-विचारों पर नियंत्रण रखें । कहते हैं ना कमान से निकला हुआ तीर और मुंह से बोले हुए शब्‍द कभी वापस नहीं आते । इसलिए जीवन में सफलता चाहिए तो अपने शब्‍दों का चुनाव ध्‍यान से करें । किसी को भी ऐसी बात ना कह दें जो उसे ठेस पहुंचाए या परेशान करे । किसी भी विषय पर, बातचीत में, लोगों के बीच में ऐसी बातें ना कह दें कि आपको उन शब्‍दों का खामियाजा उठाना पड़े ।

स्‍वाद और नाक पर नियंत्रण
जो व्‍यक्ति स्‍वाद का मारा हो उसका जीवन में कुछ नहीं किया जा सकता । उतना ही खाइए जितना जीने के लिए जरूरी है, ये बातें ना जाने कितनी बार कही गई हैं । लेकिन आपकी नाक लजीज व्‍यंजनों की खुश्‍बू को आपके मस्तिष्‍क तक पहुंचाती है और आपका मन उस स्‍वाद को चखने के लिए मचलने लगता है । जिस व्‍यक्ति को खाने का लालच होता है उसके लिए कुछ और सोच पाना बेहद मुश्किल होता है । सफलता, असफलता उस व्‍यक्ति के जीवन में कोई मायने ही नहीं रख पाती क्‍योंकि वो कुछ सोच ही नहीं पाता ।

फोकस निर्धारित करें
जिस व्‍याक्ति के जीवन में कोई लक्ष्‍य नहीं होता वो किस दिशा में आगे बढ़ेगा ये कैसे जान पाएगा । लक्ष्‍य ही एकमात्र वो चीज है जो व्‍यक्ति को सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है । इसलिए जीवन में लक्षय निर्धारित करें । जीवन में क्‍या करना है, क्‍या पाना है इस पर विचार करें और फिर उसे पाने के लिए लग जाएं । जीवन में कुछ भी ऐसा नहीं जो मनुष्‍य नहीं कर सकता, इसलिए लक्ष्‍य निर्धारित करें और वहां तक पहुंचने के लिए जी जान लगा दें ।