ABP News सर्वे- 5 साल में कैसा रहा सीएम योगी का कामकाज? सोचने पर विवश कर देगी रिपोर्ट

cm yogi (1)

सीएम योगी बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि उन्होने 5 साल में जो काम किये हैं, उनके दम पर जनता बीजेपी को बहुमत के साथ सत्ता सौंपेगी।

New Delhi, Jan 20 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में सीएम योगी आदित्यनाथ की साख दांव पर है, ये चुनाव उनके लिये कई मायनों में किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है, यूपी की राजनीति में 1985 के बाद से जो भी मुख्यमंत्री बना, वो लगातार दूसरी बार सत्ता में नहीं लौट सका, हालांकि सीएम योगी बार-बार ये दावा कर रहे हैं कि उन्होने 5 साल में जो काम किये हैं, उनके दम पर जनता बीजेपी को बहुमत के साथ सत्ता सौंपेगी।

एबीपी न्यूज का सर्वे
हालांकि सीएम योगी के इस दावे में कितना दम है, ये तो 10 मार्च को चुनावी नतीजों के साथ ही पता चलेगा, लेकिन इस समय एक ताजा सर्वे में योगी के कामकाज पर जनता की राय सामने आई है, एबीपी न्यूज-सी वोटर का ये सर्वे खास है, इसकी सबसे अहम बात ये है कि इसे जनवरी 2022 में ही कराया गया है, उससे भी अहम बात ये है कि सर्वे में जनवरी महीने की ही अलग-अलग तारीखों पर लोगों की राय में क्या बदलाव आया है, वो भी बताया गया है।

योगी का कामकाज
योगी के कामकाज पर एबीपी सी वोटर का ये ओपिनियन पोल 6 जनवरी से लेकर 19 जनवरी 2022 के बीच किया गया है, जिसमें अलग-अलग लोगों की राय ली गई है, सर्वे में लोगों से पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा रहा, इसके जवाब में अलग-अलग तारीखों पर इस तरह के जवाब आये, एबीपी न्यूज सी वोटर ने 6 जनवरी को लोगों से पूछा कि सीएम योगी का कामकाज कैसा रहा, जवाब में तीन विकल्प दिये गये, अच्छा, औसत और खराब, 6 तारीख को 42 फीसदी लोगों ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया, 21 फीसदी ने औसत, जबकि 37 फीसदी ने उनके काम को खराब बताया, सीएम के कामकाज के बारे में 15 जनवरी को एबीपी सी वोटर सर्वे में फिर सवाल पूछा गया, इस बार कामकाज क अच्छा बताने वालों की संख्या में 2 फीसदी का इजाफा हुआ, मतलब 44 फीसदी ने योगी के कामकाज को अच्छा बताया, इसी तरह से उनके काम को औसत बताने वालों की संख्या 6 जनवरी की तुलना में 1 फीसदी कम हुई, यानी 15 जनवरी को 20 फीसदी लोगों ने सीएम के कामकाज को औसत बताया, जबकि 36 फीसदी ने खराब कहा, अब जरा 19 जनवरी के आंकड़ों पर गौर करते हैं, 19 को सीएम के काम को अच्छा बताने वालों का प्रतिशत 43 फीसदी रहा, यानी 15 जनवरी की तुलना में 1 फीसदी गिरावट आई,

जनता की राय
6 जनवरी-  15 जनवरी –  19 जनवरी
अच्छा – 42 फीसदी- 44 फीसदी- 46 फीसदी CM Yogi
औसत- 24 फीसदी- 20 फीसदी- 19 फीसदी
खराब- 37 फीसदी- 36 फीसदी- 38 फीसदी

बीजेपी को बहुमत
एबीपी सी वोटर सर्वे में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि सपा को 147 से 157 सीटें मिल सकती है, BJP rally इस सर्वे के मुताबिक बसपा को 7 से 13 तथा कांग्रेस को 5 से 9 सीटें मिल सकती है।