ABP News सर्वे- यूपी में किसकी बनेगी सरकार? कौन है जनता की पहली पसंद योगी या अखिलेश?

akhilesh yogi

सी-वोटर सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत बीजेपी और उसके पार्टियों को मिलता दिख रहा है, इस सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है।

New Delhi, Nov 28 : यूपी विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है, ऐसे में तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, इस चुनाव में जनता का भरोसा योगी सरकार पर है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी, लेकिन इससे पहले जनता का मूड जानने के लिये एबीपी न्यूज और सी वोटर ने एक सर्वे किया है, जिसमें ये जानने की कोशिश की गई है, कि जनता क्या चाहती है।

किसको कितनी सीट
सी-वोटर सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत बीजेपी और उसके पार्टियों को मिलता दिख रहा है, इस सर्वे में बीजेपी गठबंधन को 40 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, yogi (2) जबकि सपा और उसके सहयोगी दलों को 32 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, सर्वे में पता चला है कि इस बार बीजेपी प्लस को सपा प्लस से करीब 8 फीसदी ज्यादा वोट मिल सकते हैं।

कौन है सीएम की पसंद
योगी आदित्यनाथ- 43 फीसदी
अखिलेश यादव- 32 फीसदी
मायावती- 15 फीसदी cm-yogi-adityanath
प्रियंका गांधी वाड्रा- 4 फीसदी
जयंत चौधरी- 2 फीसदी
अन्य- 4 फीसदी

यूपी में किसे कितने वोट
कुल सीट- 403
20 नवंबर- वोट फीसदी
बीजेपी प्लस- 40 फीसदी
सपा प्लस- 32 फीसदी yogi (3)
बसपा – 15 फीसदी
कांग्रेस – 7 फीसदी
अन्य- 6 फीसदी

आपको बता दें कि पिछली बार के सर्वे में भी योगी को 43 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया था, वहीं अखिलेश को इस बार 32 फीसदी लोगों ने सीएम पद के लिये अपनी पहली पसंद बताया है, जो कि पिछली बार के सर्वे में 31 फीसदी था, cm yogi वहीं मायावती को सीएम के तौर पर 15 फीसदी लोग देखना चाहते हैं, जो कि पिछली बार ये आंकड़ा सिर्फ 5 फीसदी था, प्रियंका गांधी को यूपी के सीएम के रुप में 4 फीसदी लोग देखना चाहते हैं, जो कि पिछले सर्वे में 5 फीसदी था।