पिछले 1 सप्ताह में बीजेपी और हुई मजबूत, यूपी को लेकर ABP News का सर्वे

up-polls

एबीपी न्यूज- सी वोटर की ओर से 29 दिसंबर को जनता की राय ली गई, जिसमें 49 फीसदी लोगों ने माना कि बीजेपी सत्ता में वापस आ रही है।

New Delhi, Jan 01 : यूपी में चुनाव की तारीख भले ही इलेक्शन कमीशन ने घोषित ना की हो, लेकिन माहौल पूरी तरह से बन चुका है, पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, तो अखिलेश यादव सपा के लिये अकेले ही रथ यात्री बन निकल पड़े हैं, बसपा और कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी है, लेकिन इन सबमें अहम है जनता का मूड, जो तय करेगा कि यूपी में अगली सरकार किसकी होगी। एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में यूपी चुनाव को लेकर बड़े अनुमान लगाये गये हैं, जनता की राय में भले ही अब भी बीजेपी नंबर एक है, लेकिन सपा भी कमजोर नहीं है, मुकाबला दो ध्रुवीय रह जाने से कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। आइये जानते हैं यूपी के लोगों की राय।

सत्ता में वापसी कर सकती है बीजेपी
एबीपी न्यूज- सी वोटर की ओर से 29 दिसंबर को जनता की राय ली गई, जिसमें 49 फीसदी लोगों ने माना कि बीजेपी सत्ता में वापस आ रही है, इसके अलावा 30 फीसदी लोग सपा के पक्ष में दिखे, साफ है कि सपा भी मुकाबले में है, सर्वे में शामिल 8 फीसदी लोगों ने माना कि मायावती की सरकार बन सकती है, तो 6 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का पक्ष लिया, 2 प्रतिशत ने अन्य तो 3 प्रतिशत ने त्रिशंकु विधानसभा होने की बात कही, 3 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया, दिलचस्प ये है कि बीते सप्ताह के मुकाबले बीजेपी की ताकत बढती दिखी है।

1 सप्ताह में बीजेपी में पक्ष में बना माहौल
इससे पहले 23 दिसंबर को यही सवाल लोगों से पूछा गया था, तो करीब 48 फीसदी लोगों ने कहा था कि बीजेपी को दोबारा यूपी की सत्ता मिलेगी, 31 फीसदी लोगों ने अखिलेश की सपा का नाम लिया, 7 फीसदी ने कहा था कि बसपा की सरकार बनेगी, 6 फीसदी लोगों ने कहा कांग्रेस का दशकों पुराना वनवास खत्म होगा, इस तरह से देखें, तो बीते एक सप्ताह में बीजेपी का माहौल पहले से बेहतर हुआ है, क्षेत्रवार की बात करें, तो पूर्वांचल से लेकर अवध, बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी तक में बीजेपी बाकी पार्टियों पर भारी पड़ रही है, दिलचस्प बात ये है कि जिस पश्चिमी यूपी में किसान आंदोलन का असर माना जा रहा था, वहां भी सपा-बसपा जैसे दलों से बीजेपी आगे है।

वोट प्रतिशत
अवध में बीजेपी को 44 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि सपा को 31 तथा बसपा को सिर्फ 10 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, कांग्रेस 8 फीसदी वोट हासिल कर सकती है, पश्चिमी यूपी में बीजेपी का ही दबदबा है, यहां उसे 40 फीसदी वोट मिलता नजर आ रहा है, इसके अलावा सपा को 33 फीसदी वोट मिल सकते हैं, यहां बसपा 15 फीसदी मत पा सकती है, कांग्रेस यहां भी 7 फीसदी पर ही सिमट सकती है, पूर्वांचल में 130 सीटें है, जो किसी भी पार्टी को सत्ता के करीब पहुंचा सकती है, यहां बीजेपी को 41, सपा को 36 फीसदी वोट के अनुमान हैं, बुदेलखंड में 19 सीटें है, जहां बीजेपी 42 फीसदी वोट पा सकती है, सपा यहां मुकाबले में करीब है, उन्हें 33 फीसदी वोट का अनुमान है।