कभी राहुल गांधी की बनने वाली थी दुल्हन! अब हुई बीजेपी में शामिल

aditi-singh

जम्मू-कश्मीर में ऑर्टिकल 370 को खत्म करने पर मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करने के अलावा वो योगी सरकार की भी प्रशंसक रही हैं।

New Delhi, Nov 25 : जिस बात की अटकलें लंबे समय से लग रही थी, वो सच साबित हुई, रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बीजेपी में शामिल हो गई है, वो लंबे समय से कांगेस के विरोध में मोर्चा खोले हुए थी, बीजेपी की नीतियों की खुलकर समर्थन कर रही थीं, किसान आंदोलन को लेकर वो खुलकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के खिलाफ कई बार बोल चुकी थी, उन्होने हाल ही में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के केन्द्र सरकार के फैसले के बाद प्रतिक्रिया देने पर प्रियंका गांधी की आलोचना की थी।

योगी सरकार की प्रशंसक
जम्मू-कश्मीर में ऑर्टिकल 370 को खत्म करने पर मोदी सरकार के फैसले की तारीफ करने के अलावा वो योगी सरकार की भी प्रशंसक रही हैं, कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिये जब कांग्रेस ने 1000 बसों का इंतजाम किया था, तो अदिति भी इस विवाद में कूदी थी, पार्टी नेतृत्व की आलोचना की थी, बताया जाता है कि यूपी विधानसभा में जब-जब वोटिंग के मौके आये, अदिति सिंह ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाला है।

कांग्रेस नेता की पत्नी और बेटी
आपको बता दें कि अदिति सिंह की पहचान उनके पिता अखिलेश सिंह की बेटी के रुप में है, उनके पिता अखिलेश सिंह रायबरेली से 5 बार विधायक रहे हैं, priyanka aditi कांग्रेस और निर्दलीय भी इस सीट से जीत कर आये हैं, कहा जाता है कि उनके परिवार का इस सीट पर जबरदस्त पकड़ है, इस वजह से पार्टी उनके लिये मायने नहीं रखती, दूसरी ओर अदिति की शादी पंजाब कांग्रेस विधायक अंगद सैनी से हुई है, यानी कांग्रेस नेता की पत्नी और बेटी होने के बावजूद अदिति ने बीजेपी का दामन थामा है।

राहुल गांधी से शादी की अफवाह
मालूम हो कि कुछ समय पहले राहुल गांधी और अदिति की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें अदिति साड़ी में नजर आ रही थी, तब कहा गया था कि अदिति गांधी परिवार की बहू बनने वाली हैं, हालांकि तब अदिति सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि वो राहुल गांधी को भाई मानती हैं, ऐसे में उनसे शादी कैसे कर सकती है, कुछ समय बाद ही उनकी शादी अंगद सैनी से हो गई थी।