2024 में रायबरेली से हार जाएंगी सोनिया गांधी? अदिति सिंह ने कही बड़ी बात

Aditi Singh

अदिति सिंह से पूछा गया कि क्या उनके पार्टी छोड़ने से नुकसान होगा, सोनिया गांधी रायबरेली से अगला लोकसभा चुनाव हार जाएगी।

New Delhi, Dec 15 : यूपी के रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है, अब इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इस पार्टी में कार्यकर्ता सिर्फ अपनी चीजों के लिये लड़ते हैं, उन्हें पार्टी की विचारधारा से कोई खास मतलब नहीं होता है, अदिति सिंह ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी को लेकर भी बातचीत की।

पार्टी को नुकसान होगा
अदिति सिंह से पूछा गया कि क्या उनके पार्टी छोड़ने से नुकसान होगा, सोनिया गांधी रायबरेली से अगला लोकसभा चुनाव हार जाएगी, अदिति ने इसके जवाब में कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि 2024 में कांग्रेस रायबरेली से नहीं जीत पाएगी, क्योंकि सोनिया गांधी कभी भी रायबरेली नहीं आती-जाती हैं, उनके अपनी जनता का हाल-चाल लेने का भी टाइम नहीं है।

उम्र बढ गई है
इसके साथ ही अदिति सिंह ने कहा कि मैं मानती हूं, कि उनकी उम्र अब ज्यादा हो गई है, वो बीमार रहती हैं, इस चीज को मुझसे ज्यादा कौन समझ सकता है कि बीमारी क्या होती है, क्योंकि मेरे पिताजी भी कैंसर के मरीज थे, अपनी बात को आगे बढाते हुए अदिति सिंह ने कहा कि priyanka aditi उनके दो बच्चे हैं जिन्हें रायबरेली आकर अपनी जनता का हाल लेना चाहिये, लेकिन वो भी नहीं आते हैं। उन्होने कहा रायबरेली में इनके ऐसे प्रतिनिधि हैं, जो कई सालों से बदले नहीं गये हैं, जो सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल के आने पर जनता को उनसे मिलने नहीं देते हैं, उन्हीं लोगों के बीच घिरे रहते हैं, कांग्रे, को बदलाव की सख्त आवश्यकता है, मैंने कई बार इन चीजों को पार्टी हाईकमान तक पहुंचाया है, लेकिन कभी सुनवाई नहीं हुई।

कार्यकर्ता बढाइये
अदिति ने कहा कि मैंने ये भी सुझाव दिया था कि आप मिल-जुलकर अपने कार्यकर्ता बढाइये, जो भी पुराने कार्यकर्ता हैं उनके जगह नये कार्यकर्ताओं को शामिल करिये, आपको बता दें कि अदिति सिंह ने हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई है, कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद से ही प्रियंका और राहुल गांधी पर हमलावर नजर आ रही है।