पिक्चर अभी बाकी है, पीयूष जैन के बाद मलिक मियां की बारी, एक और बड़ी छापेमारी

जीएसटी टीम को छापेमारी में क्या-क्या मिला है, इसका पता नहीं चल पाया है, साथ ही मलिक मियां का पीयूष जैन से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है।

New Delhi, Dec 31 : यूपी के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर एक्शन के बाद अब डीजीजीआई की टीम कन्नौज में एक और बड़ी छापेमारी कर रही है, कन्नौज के बड़े कारोबारियों में शुमार मलिक मियां के घर डीजीजीआई की टीम ने छापा मारा है, कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मलिक मियां के घर में ये छापेमारी चल रही है, सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि डीजीजीआई की 7 से 8 लोगों की टीम आज सुबह-सुबह मलिक मियां के घर पहुंची है।

क्या-क्या मिला
जीएसटी टीम को छापेमारी में क्या-क्या मिला है, इसका पता नहीं चल पाया है, साथ ही मलिक मियां का पीयूष जैन से कोई कनेक्शन है या नहीं इसकी भी जानकारी सामने नहीं आई है, gst1 बताया जा रहा है कि मलिक मियां कन्नौज के पुराने कारोबारियों में से एक हैं, इनका भी इत्र बनाने का बिजनेस है, मलिक के कन्नौज, नोएडा तथा कानपुर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, 3 टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

पुष्पराज पर भी एक्शन
इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर शिकंजा कसने के बाद अब आयकर विभाग की टीम ने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के घर पर छापेमारी की है, यूपी के कन्नौज में पुष्पराज जैन के घर तथा फैक्ट्री में छापेमारी की जा रही है, आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार टीम के सदस्य फैक्ट्री और घर में मौजूद हैं, पुष्पराज जैन का घर सदर कोतवाली क्षेत्र के छिपट्टी में है, इसके अलावा डीजीजीआई की टीम कन्नौज में ही इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर छापेमारी कर रही है।

पीयूष जैन
आपको बता दें कि हाल ही में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में खजाना मिला, करीब 200 करोड़ नकदी और 23 किलो सोना मिला है, piyush853 इसके साथ ही देश तथा विदेश में संपत्ति के कागजात भी मिले हैं, पीयूष जैन के खिलाफ टैक्स चोरी का मामला दर्ज किया गया है।