गोरखपुर मंदिर हमला- IIT से इंजीनियर, जेहादी वीडियो से हुआ था ब्रेनवॉश, पुलिस जांच में खुल रही परतें

murtaza

अब तक गोरखनाथ मंदिर हमले मामले की जांच कई शहरों तक पहुंची है, मुर्तजा अब्बासी बीते कुछ दिनों में मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में गया था।

New Delhi, Apr 05 : गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले के मामले में एटीएस कई अहम खुलासे कर रही है, अब तक जो बातें खुलकर सामने आई है, उसके मुताबिक अहमद मुर्तजा अब्बासी सिरफिरा या सनकी नहीं बल्कि शातिर है, वो आतंकी हमले के लिये तैयार था, उसके मोबाइल, लैपटॉप से मिले वीडियोज से पता चला है कि उसे जेहादी वीडियो दिखाकर उसका ब्रैनवॉश किया गया था, मिल रही जानकारी के अनुसार वो जाकिर नाईक लोन वुल्फ अटैक के वीडियो देखा करता था, अब इस मामले में एटीएस उसके मुंबई और नेपाल कनेक्शन की जांच कर रही है, इस बीच एटीएस ने महाराजगंज जिले से दो संदिग्धों को भी उठाया है, साथ ही एटीएस की एक-एक टीम नेपाल और मुंबई भी रवाना हो गई है।

मुर्तजा से पूछताछ
अब तक गोरखनाथ मंदिर हमले मामले की जांच कई शहरों तक पहुंची है, मुर्तजा अब्बासी बीते कुछ दिनों में मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर और नेपाल के लुंबिनी में गया था, रिपोर्ट के अनुसार मुंबई एटीएस, गुजरात एटीएस और कोयंबटूर पुलिस से यूपी एटीएस ने संपर्क साधा है, नेपाल से भी जानकारी जुटाने की कार्यवाही शुरु हो गई है, सोमवार को कोर्ट ने मुर्तजा को पुलिस की कस्टडी रिमांड पर भेज दिया है, अब मुर्तजा अब्बासी के इन शहरों में कनेक्शन पर पूछताछ होगी।

11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी
विवेचक के अनुसार आरोपित के कई जगहों से संबंध सामने आ रहे हैं, इसलिये तमाम तथ्यों को परखने के लिये उसे 14 दिन के लिये पुलिस कस्टडी रिमांड में मांगा गया था, पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट ने 7 दिन के लिये मुर्तजा को कस्टडी में देने का आदेश दिया है, वो 4 अप्रैल की शाम 8 बजे से 11 अप्रैल दोपहर 2 बजे तक पुलिस कस्टडी में रहेगा, इसके साथ पुलिस की पूछताछ में रास्ते खुल गये हैं, वहीं हमले को लेकर कई राज खुलने की उम्मीद है, क्योंकि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्थी पहले ही कह चुके हैं कि ये आतंकी हमला हो सकता है, साथ ही दोनों ने इसके पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है।

जिहाद के वीडियो देखता था
आपको बता दें कि आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी गोरखपुर शहर के ही सिविल लाइंस में रहने वालवे मुनीर अहमद का बेटा है, उसने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग में पढाई की है, जबकि आरोपित के पिता भी इंजीनियर हैं, साथ ही ये भी पता चला है कि मुर्तजा का परिवार पहले मुंबई में ही रहता था, लेकिन अक्टूबर 2020 में वो गोरखपुर आकर सिविल लाइंस में बस गया, हालांकि आरोपित के पिता का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है, वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जिसमें पता चला है कि आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी यूट्यूब पर ना सिर्फ जिहाद से संबंधित वीडियो देखता था, बल्कि वो अकसर जिहादी विचारों से जुड़ी हुई वेबसाइट भी सर्च करता था, इसके अलावा वो जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं को फॉलो करता था।