योगी सरकार 2.0 में एके शर्मा लेंगे केशव मौर्य की जगह?, कही जा रही ऐसी बात

keshav12

सबसे अहम मसला यूपी का ही है, जहां योगी आदित्यनाथ की शपथ की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन अब भी उनकी सरकार में कौन डिप्टी सीएम होगा और किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी, ये तय नहीं हुआ है।

New Delhi, Mar 21 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी कहे जाने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का नाम यूपी की सियासत में एक बार फिर से चर्चा में है, करीब 1 साल पहले उन्हें लेकर कहा जा रहा था कि प्रदेश सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, हालांकि तब ऐसा कुछ नहीं हुआ, वो एमएलसी बनकर ही रह गये, अब योगी बतौर सीएम दूसरी बार 25 मार्च को शपथ लेने वाले हैं, इस बीच उनकी सरकार में एके शर्मा के डिप्टी सीएम बनने की चर्चाएं फिर से जोर पकड़ रही है, बीजेपी ने सूत्रों ने भी इस बात के संकेत दिये हैं, कि शीर्ष नेतृत्व इस पर विचार कर रहा है।

मोदी के नेतृत्व में बैठक
रविवार शाम को पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें गोवा, मणिपुर और यूपी में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई, सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग में पार्टी नेतृत्व ने कहा कि उसने राज्य के नेताओं से बात करके क्या फैसले लिये हैं, yogi (1) इस मीटिंग में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे, पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक जल्द ही इन राज्यों में आने वाले हैं, 4 राज्यों में बड़ी जीत हासिल करने के बाद पार्टी की कोशिश ये है कि राज्यों के नेताओं को साधा जाए और किसी भी तरह की गुटबाजी को रोका जा सके।

योगी कैबिनेट पर पसोपेश
हालांकि सबसे अहम मसला यूपी का ही है, जहां योगी आदित्यनाथ की शपथ की तारीख तय हो चुकी है, लेकिन अब भी उनकी सरकार में कौन डिप्टी सीएम होगा और किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी, yogi amit shah ये तय नहीं हुआ है, पीएम मोदी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं से सीएम योगी कई दौर की बातचीत कर चुके हैं, इसके बाद भी कोई फाइनल लिस्ट सामने नहीं आई है, सबसे अहम सवाल पार्टी के ओबीसी चेहरे केशव प्रसाद मौर्य के भविष्य को लेकर है, योगी सरकार में डिप्टी सीएम रहे केशव सिराथू से विधानसभा चुनाव हार गये, अब उनके भविष्य को लेकर कयासों का दौर जारी है।

केशव के भविष्य को लेकर कयास
कहा जा रहा है कि या तो उन्हें डिप्टी सीएम ही बनाये रखा जाएगा, या फिर संगठन में जिम्मेदारी दी जा सकती है, सूत्रों का कहना है कि उनके स्थान पर एके शर्मा के नाम की चर्चा है, yogi maurya यूपी में अमित शाह और झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास को पर्यवेक्षक बनाया जाएगा, केशव अमित शाह के करीबी माने जाते हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।