IPL 2022- अहमदाबाद ने इस खिलाड़ी पर खेला बड़ा दांव, हो सकता है भारी नुकसान!

Hardik

अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान तथा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है, हार्दिक को इस टीम का कप्तान बनाया गया है।

New Delhi, Jan 22 : आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन को लेकर तमाम फ्रेंचाइजी ने कमर कस ली है, इस बीच नई टीम अहमदाबाद के भी तीन ड्राफ्ट प्लेयर्स का नाम सामने आ गया है, जिसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी आशंका जाहिर की है, आइये आपको पूरा मामला बताते हैं।

हार्दिक बने अहमदाबाद के कप्तान
अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान तथा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है, हार्दिक को इस टीम का कप्तान बनाया गया है, आकाश चोपड़ा ने इस फैसले का रिस्क बताया है। आकाश ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, hardik pandya हार्दिक पंड्या अहमदाबाद के कप्तान हो सकते हैं, इस टीम ने बड़ा दांव खेला है, आपने उनकी कप्तानी नहीं देखी, किसी ने भी उन्हें बतौर कप्तान अभी तक नहीं देखा है, इसलिये आगामी सीजन में ये अलग तरह का गेम हो सकता है।

फिटनेस है परेशानी
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा जाहिर सी बात है, वो उस इलाके से आते हैं, इसलिये उनका वहां से कनेक्शन है, आपको एक लोकल एंबेसडर मिल गया, अभी भी उनकी फिटनेस को लेकर सवालिया निशान बना हुआ है, इभी भी उनकी गेंदबाजी को लेकर आशंका जताई जा रही है, लेकिन वो वहां सिर्फ एक कप्तान के तौर पर भी मौजूद रह सकते हैं।

इंडिया का धरोहर है हार्दिक
आकाश चोपड़ा ने आखिर में कहा, सिर्फ फिटनेस ही उनकी परेशानी है, नहीं तो वो एक शानदार प्लेयर है, मैं कहूंगा, कि वो नंबर 4 पोजीशन के बल्लेबाज, 3 ओवर फेंकने वाले गेंदबाज हैं, उनकी तरह की क्वालिटी के बल्लेबाज पूरे हिंदुस्तान में नहीं है, वो इंडिया का धरोहर है, मैं एक्साइटेड हूं, उम्मीद करता हूं, कि वो टी-20 विश्वकप में हमारी किस्मत बदल देंगे, अगर ऐसे ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते रहे, लेकिन फिटनेस समस्या है।