राजा भैया से गठबंधन के सवाल पर ‘भयंकर बेइज्जती’ कर गये अखिलेश यादव, दिया ऐसा जवाब

raja akhilesh

अखिलेश यादव से जब राजा भैया की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा ये कौन है, कौन है ये?

New Delhi, Nov 29 : यूपी के पूर्व सीएम तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को प्रतापगढ में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये पहुंचे, इस दौरान जब उनका सामना पत्रकारों से हुआ, तो राजा भैया से जुड़े सवाल गूंजने लगे, लेकिन पूर्व सीएम ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता को पहचानने से भी इंकार कर दिया।

गठबंधन को लेकर सवाल
अखिलेश यादव से जब राजा भैया की पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होने कहा ये कौन है, कौन है ये, उन्होने बिना नाम लिये हुए कहा, akhilesh yadav कि यहां सपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर जो अन्याय हो रहा है, वैसा किसी जिले में नहीं हुआ, बत दें कि अखिलेश यादव प्रतापगढ जिले के पट्टी तहसील के रामकोला गांव में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।

सपा की सरकार जरुरी
सपा प्रमुख ने प्रतापगढ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश से बुल और बुलडोजर हटाने के लिये सपा की सरकार जरुरी है, कुछ लोग धर्म, देश, जाति, क्षेत्र में लोगों को बांटकर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, akhilesh yogi उन्होने कहा सपा कार्यकर्ताओं का बहुत उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्हें गंभीर धाराओं के साथ फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है, अखिलेश ने कहा, कि अन्याय करने वालों को चिन्हित करके रखना, समय आने पर जवाब दिया जाएगा।

निर्मम हत्या
प्रयागराज में हुई एक ही दलित परिवार के 4 लोगों की हत्या पर सरकार को दोषी ठहराते हुए पूर्व सीएम ने कहा, मामूली से रास्ते के विवाद में अगर प्रशासन के लोग समझदारी से हल करते, तो इतनी निर्मम हत्या नहीं होती, यादव ने दावा किया कि सीएम बाबा ना तो लैपटॉप और ना ही स्मार्ट फोन चलाना जानते हैं, ऐसे में वो लोगों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन नहीं देंगे, सपा प्रमुख ने कहा कि ये झूठों की सरकार है, धोखा देकर जनता को मूर्ख बनाती है, सपा की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।