चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले अखिलेश यादव का ट्वीट, इम्तिहान अभी बाकी है हौसलों का

Akhilesh yadav

मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!

New Delhi, Mar 10 : चुनाव परिणाम के लिये लगातार मतगणना जारी है, उससे ठीक पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष तथा पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अखिलेश का ये ट्वीट उनके कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिये है, आइये बताते हैं कि सपा प्रमुख ने क्या लिखा है।

क्या लिखा
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है,
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का
मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!

इससे पहला ट्वीट
इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा था मतगणना केन्द्रों को लोकतंत्र का तीर्थ समझकर वहां जाएं और डटे रहें, और सत्तापक्ष द्वारा चुनाव परिणाम में हेराफेरी की हर साजिश को असंभव बना दें, akhilesh yadav सपा गठबंधन की जीत हो रही है, तभी तो भाजपाई धांधली की कोशिश कर रहे हैं।

अधिकारियों को हटाया गया
आपको बता दें कि सपा के आरोपों के बीच वाराणसी, बरेली और सोनभद्र में संबंधित अधिकारियों को हटा दिया गया है, वाराणसी से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि पांडेयपुर स्थित पहाड़िया मंडी में बनाये गये मतगणना केन्द्र पर ईवीएम को नियम विरुद्ध तरीके से ले जाने को लेकर उठे विवाद के बाद नोडल अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।