शिवपाल यादव की पार्टी में जाने पर अमर सिंह का बड़ा बयान, चढ सकता है सियासी पारा

यूपी के एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में अमर सिंह से सीधा सवाल पूछा गया, कि क्या आप बीजेपी में जाएंगे।

New Delhi, Mar 20 : राज्यसभा सांसद और पूर्व सपा नेता सत्ता में हो या हाशिये पर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों अमर सिंह अपनी मोदी भक्ति की वजह से चर्चा में बने हुए हैं, बीते सप्ताह ही कुछ मीडिया हाउस ने दावा किया था कि अमर सिंह और जया प्रदा जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, साथ ही ये भी कहा गया कि अमर सिंह मुरादाबाद और जया प्रदा रामपुर से चुनाव लड़ सकती हैं।

बीजेपी में जाने पर क्या कहा
यूपी के एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में अमर सिंह से सीधा सवाल पूछा गया, कि क्या आप बीजेपी में जाएंगे, तो अमर सिंह ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं राजनीति को समझता है, 62 साल का हो चुका, 24 साल से सांसद हूं, अच्छा किया कि आपने सीधा सवाल पूछ लिया, सवाल ये है कि क्या मुझे बीजेपी अपने दल में शामिल करेगी, अमर सिंह के मुताबिक वो बीजेपी में शामिल हों या ना हों, वो मोदी के लिये काम करते रहेंगे।

शिवपाल की पार्टी में जाने पर क्या कहा
इसी इंटरव्यू में राज्यसभा सांसद से पूछा गया कि अगर शिवपाल यादव उनसे कहें, कि उनकी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ लें, जो काम वो सपा के लिये करते थे, वो काम उनकी पार्टी के लिये करें, तो इस पर पूर्व सपा नेता ने कहा कि यदुवंश (मुलायम परिवार) में शिवपाल का व्यवहार सबसे अच्छा है, अगर वो मुझे ऐसा ऑफर देंगे, तो मैं उनसे पूछूंगा, कि आपकी पार्टी का रोल मोदी को जिताने में क्या होगा, उसके बाद मैं विचार करुंगा।

बीजेपी में जाने की चर्चा
आपको बता दें कि 2015 में ही जया प्रदा को बीजेपी ने हरी झंडी दिखा दी थी, वो बीजेपी में जाने वाली थी, लेकिन मुलायम सिंह यादव के कहने पर अमर सिंह ने उन्हें रोका था, अब कहा जा रहा है कि अमर सिंह बीजेपी नेतृत्व के संपर्क में हैं, जल्द ही वो पार्टी में शामिल हो सकते हैं, खुद अमर सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन जया प्रदा को मुरादाबाद या रामपुर सीट से उतारा जा सकता है, अमर सिंह का राज्यसभा कार्यकाल अभी चार साल बचा है, इसलिये वो खुद चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं।