बीजेपी ही नहीं इस दल से भी गठबंधन की कोशिश में लगे हैं कैप्टन! पार्टी में शामिल होंगे कई बड़े कांग्रेसी

amarinder-singh

बीजेपी के 117 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि उस समय मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी थी, कैप्टन ने कहा कि हम सभी सीटों पर अपने सहयोगियों के साथ लड़ेंगे।

New Delhi, Nov 23 : पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद पंजाब में सियासी पारा उफान मार रहा है, इस ऐलान के बाद पंजाब बीजेपी ने दोबारा पीएम मोदी की छवि को किसानों में सुधारने के लिये कोशिशें तेज कर दी है, कयास लगाये जा रहे हैं कि पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के सथ मिलकर बीजेपी आगामी चुनाव में उतरेगी, हालांकि कैप्टन की पार्टी अभी पूरी तरह से अस्तित्व में नहीं आई है, और ना ही कांग्रेस का कोई बड़ा नेता उनके साथ खड़ा दिख रहा है।

आपके साथ कोई नहीं
इंडियन एक्सप्रेस को दिये इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि आपने करीब 5 दशक राजनीति की, 2 बार सीएम रहे, लेकिन फिर भी कांग्रेस का कोई बड़ा नेता या विधायक या जिलाध्यक्ष आपके साथ क्यों नहीं आया, इसके जवाब में कैप्टन ने कहा, मैं अलग-थलग नहीं हूं, अब सभी जिलों में मेरा सेटअप हो गया है, हम सदस्यता अभियान शुरु कर रहे हैं, ये कहना बहुत आसान है, कि कांग्रेस से कोई मेरे साथ क्यों नहीं आ रहा है, कैप्टन ने कहा कि अगर कोई कांग्रेसी मुझसे जुड़ता है, तो वो उन्हें बर्खास्त कर देंगे, जैसे ही कोई विधायक लाइन से बाहर निकलता है, तो उसके फंड में कटौती कर देंगे, इसलिये मैंने उन सभी से कहा कि अभी चुपचाप बैठो, आचार संहिता लागू होने दो, फिर तुम शामिल हो जाओ, इसलिये हम आचार संहिता का इंतजार कर रहे हैं।

ड्रग्स केस
ड्रग्स केस में कार्रवाई पर कैप्टन ने कहा, जब मैंने पदभार संभाला था तो ड्रग के मामलों में पकड़े गये 65 हजार लोग जेल में थे, जब मैंने पद छोड़ा, तो 45 हजार थे, कैप्टन बताते हैं कि 6 बड़ी मछलियां थी, लेकिन मुझे खेद है कि नाम मेरे पास नहीं हैं, captain sonia एक आरोपित के लिये हम इंटरपोल पहुंचे थे, उसे प्रत्यर्पित कराने की कोशिश कर रहे थे, हमने आर्मेनिया और स्पेन से एक-एक को प्रत्यर्पित किया, एक व्यक्ति पहले से ही रोम में बंद है, दूसरा प्रत्यर्पण कार्यवाही से गुजर रहा है, जबकि और एक व्यक्ति जॉर्जिया से है, वो कहते हैं कि मैंने ड्रग कार्टेल की कमर तोड़ दी थी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रैकेट खत्म हो गया, ये अमेरिका में समाप्त नहीं हुआ, अमेरिकी 1930 के दशक में ड्रग कार्टेल को खत्म करने के लिये काम कर रहे हैं।

बीजेपी के साथ चुनाव लड़ेंगे?
बीजेपी के 117 सीटों पर चुनाव लड़ने के बारे में बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि उस समय मैंने कांग्रेस नहीं छोड़ी थी, कैप्टन ने कहा कि captain amarinder singh हम सभी सीटों पर अपने सहयोगियों के साथ लड़ेंगे, चाहे भाजपा के साथ तालमेल बिठाकर या शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ, मुझे नहीं लगता कि कोई ये दावा कर सकता है कि हम 117 सीटें जीतने जा रहे हैं।