अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, इस मुद्दे पर होगी बात

amit shah1

कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के साथ सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के सीएम के तौर पर अनौपचारिक रुप से पद छोड़ना पड़ा था।

New Delhi, Dec 27 : पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके दिल्ली आवास पर मुलाकात की है, यहां दोनों नेताओं के बीच आगामी पंजाब चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है, पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें है, एक ओर जहां वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि पूर्व सीएम के अनुभव से निर्वाचन क्षेत्रों को समझने में मदद मिलेगी, तो वहीं कैप्टन ज्यादा सौदेबाजी की स्थिति में नहीं हैं, नेताओं का गठबंधन में सीटों का बड़ा हिस्सा बीजेपी को जाएगा, पार्टी लंबे समय से सहयोगी शिरोमणि अकाली दल के साथ अपने अनुभव को देखते हुए प्रदेश में अपने संगठन का विस्तार और मजबूत करना चाहती है, एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम राज्य में किसी के साथ छोटे भाई की भूमिका में नहीं होंगे।

बीजेपी में लोग आएंगे
कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब कांग्रेस प्रमुख के साथ सत्ता संघर्ष के बीच सितंबर में पंजाब के सीएम के तौर पर अनौपचारिक रुप से पद छोड़ना पड़ा था, amarinder-singh कांग्रेस ने तब अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया, इसके बाद कैप्टन अपनी पार्टी बनाने के लिये कांग्रेस छोड़ दी, उन्होने कहा कि ऐसे कई नेता होने चाहिये थे, जिन्हें उनके साथ कांग्रेस छोड़ देनी चाहिये थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, हालांकि टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस से उपेक्षित किये जाने पर बीजेपी में कुछ लोग जाएंगे।

शहरी सीटों पर बीजेपी
बताया जा रहा है कि इस फॉर्मूले पर बीजेपी और कैप्टन के बीच समझौता हो सकता है कि शहरी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों को उतारा जाए, bjp flag (1) जबकि ग्रामीण सीटों पर कैप्टन की पार्टी के उम्मीदवारों पर दांव लगाया जाए, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि बीजेपी का शहरी क्षेत्रों में ज्यादा पकड़ है, जबकि कैप्टन ग्रामीण इलाकों में प्रभावित हैं।

और लोगों को भी जोड़ने की कोशिश
इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी छोटे दलों को भी साथ लेने की कोशिश कर रही है, कहा जा रहा है कि bjp flag चुनाव के बाद अकाली दल के साथ भी बीजेपी का गठबंधन हो सकता है, हालांकि फिलहाल इस पर बोलने से लोग बच रहे हैं।