जाट नेताओं के साथ अमित शाह की मीटिंग, जयंत चौधरी के बारे में कही बड़ी बात

Amit Shah (1)

अमित शाह ने कहा कि जाट भी किसान की सुनता है, बीजेपी भी किसान की सुनती है, जाट समाज ने वोट से झोली भर दिया, जाट देश की सुरक्षा की सोचता है, बीजेपी भी देश की सुरक्षा की सोचती है।

New Delhi, Jan 27 : यूपी चुनाव से पहले पश्चिम यूपी में जाटों को साधने के लिये केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है, अमित शाह ने बुधवार को बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के घर पर करीब 250 जाट नेताओं से मिले, और बीजेपी के लिये समर्थन मांगा, मीटिंग के बाद अमित शाह ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बड़ी बात कही, उन्होने कहा कि जयंत चौधरी ने एक बार फिर गलत घर चुन लिया है, उन्होने इशारे-इशारे में ही सपा और रालोद गठबंधन पर भी निशाना साधा।

क्या कहा
अमित शाह ने कहा कि मैं अभी भी कह रहा हूं, कि जयंत भाई ने घर गलत चुन लिया है, 2013 में भी मैं आपके पास आया था, हमने 2014 में सरकार बनाई, 2017 में आया, फिर सरकार बनवाई, और अपना आशीर्वाद तथा प्यार दिया, 2019 में भी आया, मेरे अध्यक्ष रहते हुए तीनों चुनावों में जाट समाज ने दिल खोलकर समर्थन दिया।

किसान की सुनते हैं
अमित शाह ने कहा कि जाट भी किसान की सुनता है, बीजेपी भी किसान की सुनती है, जाट समाज ने वोट से झोली भर दिया, जाट देश की सुरक्षा की सोचता है, jayant chaudhary बीजेपी भी देश की सुरक्षा की सोचती है, टिकैत को मोदी जी ने सम्मान दिया, सालों से वन रैंक वन पेंशन की मांग मोदी जी ने दिया, पार्टी को आपने मजबूत किया है, बीजेपी पर जाट समुदाय का अधिकार है, सबसे ज्यादा जाट मंत्री और विधायक बीजेपी ने दिये।

जाटों से बीजेपी को वोट देने की अपील
अमित शाह ने जाट नेताओं से कहा कि 40 हजार लोग कश्मीर में मारे गये, कोई जवाबदेही नहीं, पुलवामा में हमला किया, तो हमने एयर स्ट्राइक करके बदला लिया, 80 हजार करोड़ किसानों के खातों में दिया, गन्ना, चीनी, गेंहू, आलू, आंवला और दूध उत्दान में 5 राज्यों में नहीं है, लेकिन अब नंबर एक है, योगी सरकार आई तो किसानों का कर्जा माफ किया, amit shah जो मूंछों पर ताव देते थे, वो यूपी छोड़ गये हैं कि नहीं, आप बताएं, अमित शाह ने इस मौके पर जाटों को एकजुट हो जाने की अपील की, उन्होने कहा कि शामली में 250 करोड़ की लागत से पीएसी का हेडक्वार्टर बन रहा है, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मेट्रो लाये, स्मार्ट सिटी बनाने का काम हुआ।