IPL 2022- 12 गेंद में नायक से खलनायक बना RCB का ये क्रिकेटर, भूल नहीं पाएगा पहला मैच!

anuj rawat

मैच में आरसीबी के युवा क्रिकेटर अनुज रावत नायक से खलनायक बन गये, ये उनका आईपीएल में डेब्यू मैच था, ऐसे में वो इसे याद नहीं रखना चाहेंगे।

New Delhi, Mar 28 : आरसीबी की टीम आईपीएल 2022 में एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी, टीम को पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, टीम ने पहले खेलते हुए 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, लेकिन टीम इस स्कोर को भी डिफेंड नहीं कर सकी, आरसीबी की टीम आईपीएल इतिहास में चौथी बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी मुकाबला हारी है, वहीं पंजाब की टीम चौथी बार 200 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही, मयंक अग्रवाल पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे, टीम ने जीत के साथ आगाज किया है।

नायक से खलनायक
मैच में आरसीबी के युवा क्रिकेटर अनुज रावत नायक से खलनायक बन गये, ये उनका आईपीएल में डेब्यू मैच था, ऐसे में वो इसे याद नहीं रखना चाहेंगे, पंजाब किंग्स की पारी के 15वें ओवर में आकाश दीप गेंदबाजी कर रहे थे, पहली 4 गेंद में 11 रन बने थे, लियाम लिविंगस्टोन ने 5वीं गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर पर शॉट खेला, अनुज ने ड्राइव लगाकर शानदार कैच लपका, इसके साथ ही पंजाब ने 5वीं विकेट गंवा दिया, अब पंजाब किंग्स को 31 गेंदों में 51 रन बनाने थे।

आसान कैच छोड़ा
अनुज रावत ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर ओडियन स्मिथ का डीप एक्सट्रा कवर पर आसान सा कैच टपका दिया, गेंदबाज हर्षल पटेल थे, उस समय स्मिथ सिर्फ 12 रन पर थे, यानी 12 गेंद में ही वो नायक से खलनायक बन गये, इसके बाद स्मिथ ने 18वें ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ओवर में 3 छक्के और एक चौके समेत 25 रन बटोरे, यहीं से मैच पूरी तरह से पंजाब की ओर झुक गया, अंतिम 2 ओवर में उसे सिर्फ 11 रन बनाने थे, स्मिथ को उनकी शानदार पारी के लिये प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बल्ले से अच्छा प्रदर्शन
अनुज रावत ने हालांकि बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, वो कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, पहले विकेट के लिये 50 रन जोड़े, 22 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज रावत ने 20 गेंद पर 21 रन बनाये, जिसमें 2 चौका और 1 छक्का शामिल है, आईपीएल के मौजूदा सीजन के तीनों मैच की बात करें, तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।