मुलायम की छोटी बहू अपर्णा बोली, अखिलेश की पार्टी को दें मुंहतोड़ जवाब, जरुरत पड़े तो

arpana-yadav (1)

मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई थी, इसेके बाद से वो लगातार अपनी पार्टी के लिये चुनाव प्रचार कर रही है।

New Delhi, Mar 07 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये अब सिर्फ अंतिम चरण के लिये चुनाव शेष है, ऐसे में विभिन्न दलों के नेता एक-दूसरे पर लगातार हमले कर रहे हैं, इसी क्रम में बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने सपा पर हमला बोला है, उन्होने बीजेपी कार्यकर्ताओं से सपा की साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है, इस दौरान अपर्णा ने कहा कि यदि मुंह तोड़ना भी पड़ जाए, तो मुंह भी तोड़ दीजिए, अपर्णा ने पीएम मोदी और सीएम योगी की जमकर तारीफ की, अपर्णा अपनी पार्टी के लिये प्रचार कर रही हैं, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी लगातार अपनी पार्टी के लिये चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी में शामिल
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुई थी, इसेके बाद से वो लगातार अपनी पार्टी के लिये चुनाव प्रचार कर रही है, aparna yadav इस दौरान वो मुख्य प्रतिद्वंदी सपा पर करारा प्रहार करने से भी नहीं चूक रही है, चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ही अपर्णा ने कहा सपा की साजिश का मुंहतोड़ जवाब दीजिए, बल्कि मैं तो कहूंगी कि अगर मुंह तोड़ना भी पड़ जाए, तो मुंह भी तोड़ दीजिएगा, बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव की पार्टी पर लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

योगी है तो यकीन है
अपर्णा ने इस दौरान पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की है, उन्होने कहा कि बनारस में अगर कोई है, तो मोदी हैं और मोदी हैं तो मुमकिन है, यदि योगी हैं, तो सबको यकीन है, कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए अपर्णा ने कहा कि जब कुछ लोग बीमार पड़े, तो सभी विपक्षियों ने छिप-छिपकर कोरोना का टीका लगवाया, मीडिया की वजह से बाद में उन सभी की वैक्सीन लगवाते तस्वीर वायरल हो गई।

बीजेपी की स्टार प्रचारक
मुलायम की बहू अपर्णा यादव को बीजेपी ने यूपी के लिये स्टार प्रचारक बनाया है, अपर्णा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर चुनाव प्रचार कर चुकी है, फिलहाल वो उन जगहों पर जा रही थी, जहां 7वें चरण में वोटिंग होनी है, अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अपर्णा लगातार सपा पर हमला बोल रही है, मालूम हो कि मुलायम की छोटी बहू ने 2017 विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।