मुलायम की छोटी बहू ने संभाला मोर्चा, कहा योगी सरकार में सपा के ‘गुंडे’ मांग रहे जान की भीख

aparna yadav

अपर्णा यादव ने कहा कि जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिये निकलती थीं, तो यादव उनका नेतृत्व किया करते थे, अब समय आ गया है कि पूरी यादव बिरादरी बीजेपी का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों को मजबूत करें।

New Delhi, Feb 04 : सपा छोड़कर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई अपर्णा यादव ने पार्टी के लिये प्रचार का जिम्मा संभाल लिया है, राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में उन्होने चुनाव प्रचार किया, इस दौरान उन्होने कहा कि सपा के गुंडे बीजेपी सरकार में अपनी जान की भीख मांग रहे हैं, अपर्णा ने आगे कहा कि जिस तरह से उनके ससुर तथा पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया, उसी तरह आप सब बीजेपी का साथ दीजिए, जिससे प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन सके।

बीजेपी का साथ दें
अपर्णा यादव ने कहा कि जब राजपूतों की सेनाएं युद्ध के लिये निकलती थीं, तो यादव उनका नेतृत्व किया करते थे, aparna yadav अब समय आ गया है कि पूरी यादव बिरादरी बीजेपी का साथ देकर पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों को मजबूत करें, उन्होने बीजेपी सरकार की तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार की सराहना की।

यादव की शान में कसीदे
बीजेपी नेता अपर्णा ने दो जनसभाएं की, तथा यादव बिरादरी की शान में जमकर कसीदे पढे, वहीं पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा कि आपको ये बार-बार क्यों बताना पड़ रहा है कि मैं यादव हूं, इस पर उन्होने कहा, हां मैं यादव हूं, तो मैं और क्या कहूं, aparna yadav1 वहीं अपर्णा से जब सवाल किया गया कि एक तरफ भाजपा कहती है कि विकास उनका मुद्दा है, तो फिर जातिवाद की राजनीति क्यों, उन्होने कहा कि विकास बीजेपी का मुद्दा है, वो इससे मना नहीं कर रही, लेकिन वो यादव है ये भी एक तथ्य है।

राष्ट्रवाद और विकास का साथ दें
उन्होने कहा कि यादव अपने स्वाभिमान को पहचान कर राष्ट्रवाद तथा विकास का साथ दें, दरअसल अपनी सभा के दौरान अपर्णा ने लगातार यादव वोटों को बार-बार साधने की कोशिश की, बार-बार वो खुद को यादव बताती नजर आई, उन्होने यादव बिरादरी के लोगों से आह्वान किया, कि धर्मयुद्ध में बीजेपी के राष्ट्रवाद के रथ पर सवार होकर पूरे जिले में कमल खिलाकर बीजेपी को बड़ी जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएं।