अखिलेश का खेल बिगाड़ेगी अपर्णा यादव? बीजेपी ने रचा बड़ा चक्रव्यूह

akhilesh APARNA

अपर्णा यादव ने कहा कि सपा छोड़कर बीजेपी में आने से उनके ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं हैं, उन्होने मुझे आशीर्वाद भी दिया।

New Delhi, Jan 30 : हाल ही में सपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव अपने जेठ अखिलेश यादव के खिलाफ मैनपुरी की करहल सीट से चुनावी ताल ठोंक सकती है, अखिलेश सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करें, जबकि बीजेपी ने इस सीट के लिये अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, कांग्रेस ने ज्ञानवती यादव और बसपा ने कुलदीप नारायण को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है।

20 फरवरी को मतदान
मुलायम परिवार के गढ मैनपुरी की चारों सीटों पर तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है, सपा ने चारों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, akhilesh yadav वहीं बीजेपी ने अब तक तीन सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं, करहल से बीजेपी ने अखिलेश को चुनौती दे सकने वाले उम्मीदवार की तलाश में जुटी है, ऐसे में मैनपुरी और आसपास के इलाकों में इस बात की जबरदस्त चर्चा है, कि बीजेपी अपर्णा पर दांव लगा सकती है, इस बीच एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अपर्णा ने इस बात के संकेत दिये, कि वो करहल सीट से चुनावी ताल ठोक सकती है।

क्या कहा
बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा कि यदि पार्टी कहेगी, तो मैं करहल सीट से चुनाव लड़ने के लिये तैयार हूं, उन्होने कहा लखनऊ कैंट में लोगों की सेवा कर रही हूं, aparna yadav अगर पार्टी कहेगी, तो मैं अखिलेश भैया के खिलाफ भी चुनाव लड़ूंगी, अखिलेश यादव के खिलाफ अगर अपर्णा यादव करहल सीट से चुनाव लड़ती है, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।

नाराज नहीं मुलायम
इस दौरान अपर्णा यादव ने ये भी कहा कि सपा छोड़कर बीजेपी में आने से उनके ससुर मुलायम सिंह यादव नाराज नहीं हैं, उन्होने मुझे आशीर्वाद भी दिया, mulayam aparna आपको बता दें कि इस चुनावी मौसम में सपा को झटका देते हुए यादव परिवार की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई थी, अपर्णा ने 2017 में विधानसभा चुनाव सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट से लड़ा था, चुनाव में उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हरा दिया था।